छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तय किये उम्मीदवार, यह रही सूची

congress-candidates-for-chhattisgarh-assembly-elections

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव भले नवंबर में होने हैं लेकिन कांग्रेस ने इस बार डॉ. रमन सिंह से सत्ता छीनने के लिए प्रयास शुरू कर दिये हैं। पार्टी ने ऐलान कर दिया है कि प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता चुनाव लड़ेंगे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव भले नवंबर में होने हैं लेकिन कांग्रेस ने इस बार मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से सत्ता छीनने के लिए प्रयास अभी से शुरू कर दिये हैं। पार्टी ने ऐलान कर दिया है कि प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस का प्रयास है कि उसके सभी बड़े नेता चुनाव लड़ें ताकि ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल कर सरकार बनाई जा सके। राज्य में कांग्रेस पिछले 15 वर्षों से विपक्ष में है। कांग्रेस की योजना कुछ सांसदों को भी विधानसभा चुनाव लड़वाने की है।

इस बीच, रिपोर्ट है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से 35 सीटों पर नाम तय कर दिये हैं और उम्मीदवारों को चुनावी तैयारी करने के निर्देश दे दिये हैं। बाकी सीटों पर तीन तीन नामों का पैनल बनाकर स्क्रीनिंग कमेटी को भेजने का निर्णय किया गया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के चुनाव अभियान की शुरुआत के लिए 10 अगस्त को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी भी रायपुर पहुंच रहे हैं जहां वह छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नवनिर्मित कार्यालय राजीव भवन का उद्घाटन करेंगे। राहुल गांधी ने अपने छत्तीसगढ़ दौरे की जानकारी पार्टी कार्यकर्ताओं को शक्ति एप के जरिये दी। राहुल ने अपने संदेश में लिखा है कि मैं आप सभी की मेहनत देखकर काफी खुश हूँ और मुझे विश्वास है कि जल्द ही पार्टी कांग्रेस भवन से दिल्ली तक पहुँचेगी। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं तक पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी पहुँचाने के लिए गत वर्ष शक्ति एप लांच किया था।

राहुल गांधी के इस एक दिवसीय दौरे के लिए पार्टी नेताओं ने पूरी तैयारी की है। राज्य के पार्टी प्रभारी पीएल पूनिया ने सभी मोर्चों और प्रकोष्ठों को अपने कार्यों और आगे के कार्यक्रमों के बारे में पार्टी अध्यक्ष के समक्ष एक प्रेजेंटेशन देने के निर्देश दिये हैं। राहुल गांधी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की कोर कमेटी के नेताओं के साथ अलग से बैठक करेंगे और जानेंगे कि टिकट वितरण, चुनाव प्रचार, घोषणापत्र और सत्ता पक्ष को घेरने के लिए क्या क्या रणनीति बनाई गयी है। इसके साथ ही राहुल गांधी का सामाजिक क्षेत्र के लोगों से भी मिलने का कार्यक्रम है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं ने बताया कि राहुल गांधी का यह एक दिवसीय दौरा काफी व्यस्त रहने वाला है और चुनावों से पहले राहुल गांधी की 20 से ज्यादा रैलियां कराने की योजना बनाई जा रही है।

उधर, इस प्रकार की भी खबरें हैं कि चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और सांसद ताम्रध्वज साहू को भी विधानसभा चुनाव लड़ाये जाने के आसार हैं। माना जा रहा है कि 10 अगस्त को राहुल गांधी के रायपुर दौरे के दौरान इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। रिपोर्टों के अनुसार कांग्रेस ने वर्तमान विधायकों सहित जिन सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिये हैं उनमें से कुछ प्रमुख नाम इस प्रकार हैं-

पाटन- भूपेश बघेल

अंबिकापुर- टीएस सिंहदेव

रायपुर ग्रामीण- सत्यनारायण शर्मा

साजा- रविन्द्र चौबे

अभनपुर- धनेन्द्र साहू

कवर्धा- मोहम्मद अकबर

कसडोल- महंत रामसुंदर दास

पाली-तानाखार- रामदयाल उइके

राजिम- अमितेष शुक्ल

बिलाईगढ़- शिव डहरिया

खैरागढ़- गिरवर जंघेल

अक्लतरा- चुन्नीलाल साहू

रामानुजगंज- बृहस्पति सिंह

आरंग- रुद्र गुरु

चित्रकोट- दीपक बैज

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़