ग्रेटा थनबर्ग के Deleted टूल किट का कांग्रेस कनेक्शन! क्या है पुराने ट्वीट के मेल खाते शब्दों के दावे का सच?

Congress
अभिनय आकाश । Feb 5 2021 1:42PM

बीजेपी नेता के ट्वीट के बाद और गहरा गया है। बीजेपी के संगठन मंत्री बीएल संतोष ने केरल महिला कांग्रेस के पुराने ट्विट का स्कीन शाॅट शेयर किया और दावा किया है कि इस ट्वीट के लाइन टूल किट से मेल खाते हैं।

कृषि कानूनों के विरोध में देश की राजधानी में करीब ढाई माह से किसान आंदोलन जारी है। लेकिन किसान आंदोलन को समर्थन देने के नाम पर भारतीय लोकतंत्र को बर्बाद करने की अंतरराष्ट्रीय साजिश का खुलासा बीते दिनों हुआ। हाॅलिवुड की पाॅप स्टार रिहाना ने किसान आंदोलन के पक्ष में ट्वीट किया और क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने तो समर्थन के साथ ही पूरा प्लान ही लीक कर दिया। लेकिन इस पूरे मामले में केंद्र की सत्ता से दो बार लगातार चुनाव में मात खाने वाली सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का भी कोई कनेक्शन है? दरअसल ये मामला बीजेपी नेता के ट्वीट के बाद और गहरा गया है। बीजेपी के संगठन मंत्री बीएल संतोष ने केरल महिला कांग्रेस के पुराने ट्विट का स्कीन शाॅट शेयर किया और दावा किया है कि इस ट्वीट के लाइन टूल किट से मेल खाते हैं।

बीजेपी नेता ने केरल महिला कांग्रेस के 18 जनवरी 2021 को आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्विट को शेयर किया है। अंग्रेजी में किए गए ट्विट का मजमून कुछ इस प्रकार है- मोदी सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर आबादी एक हिस्से के अस्तित्व पर हमला किया गया। ये तीन कृषि कानून आने वाले वक्त में उन महिलाओं की जिंदगी और बदतर कर देंगे जो पहले से ही बुनियादी जरूरतों की आसमान छूती कीमतों के कारण परेशान हैं। 

अब आपको गूगल टूल किट के अंश का एक स्कीनशाॅट साझा करते हैं जिसके दूसरे लाइनों को पढ़कर काफी कुछ समझ में आ जाएगा।

बीजेपी की ओर शेयर किए गए कांग्रेस के ट्विट की तारीख 18 जनवरी 2021 की है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या ये टूल किट जनवरी में बनाया गया था? सच्चाई जो भी हो पुलिस मामले की जांच कर रही है और टूल किट को लेकर मामला भी दर्ज हो चुका है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़