17 अप्रैल को कांग्रेस ने बुलाई CWC की बुलाई, कोरोना महामारी के हालात पर होगी चर्चा

Congress

कांग्रेस ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि के बीच मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए 17 अप्रैल को अपनी शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि के बीच मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए 17 अप्रैल को अपनी शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से यह बैठक होगी। इसमें पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सीडब्ल्यूसी के दूसरे सदस्य शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें: 5 बार सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटा गया, लेकिन मूल संविधान शत प्रतिशत लागू नहीं किया

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में कोरोना महामारी और इस स्थिति से निपटने लिए उठाए जाने वाले जरूरी कदमों को लेकर चर्चा होगी। इसमें सरकार से जरूरी कदम उठाने की मांग को लेकर प्रस्ताव भी पारित किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: कूच बिहार हिंसा के दोषियों को सजा दिलाने के लिए जांच शुरू करेगी बंगाल सरकार : ममता बनर्जी

कांग्रेस कोरोना महामारी की स्थिति से निपटने के सरकार के तौर-तरीकों को लेकर उसकी आलोचना करती रही है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण का विस्तार किया जाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़