कांग्रेस का आपराधिक मानहानि, राजद्रोह को निरस्त करने का वादा है बकवास: सोराबजी

congress-criminal-defamation-promise-to-abolish-treason-nonsense-says-soli-sorabjee
[email protected] । Apr 2 2019 8:53PM

कांग्रेस द्वारा जारी किए गए घोषणापत्र में भारतीय दंड संहिता की धारा 499 को हटाने और ‘मानहानि’ को दीवानी अपराध बना देने का वादा किया।

नयी दिल्ली। प्रख्यात न्यायविद् सोली सोराबजी ने कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणापत्र में आपराधिक मानहानि और राजद्रोह पर औपनिवेशिक काल में बने कानूनों को निरस्त करने के वादों को बकवास एवं अव्यावहारिक बताया। मंगलवार को जारी घोषणापत्र में पार्टी ने भारतीय दंड संहिता की धारा 499 को हटाने और ‘मानहानि’ को दीवानी अपराध बना देने का वादा किया। साथ ही पार्टी ने कहा कि राजद्रोह कानून का दुरुपयोग किया गया और बाद में बने कानूनों के चलते यह व्यर्थ हो गया है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस का वादा: गरीबों को न्याय और अलग किसान बजट देंगे, आफ्सपा की करेंगे समीक्षा

कांग्रेस पार्टी के वादों पर उनके विचार पूछे जाने पर सोराबजी ने कहा कि यह “बकवास” है और ऐसे वादे “अव्यावहारिक” हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र के भिवंडी में लंबित आपराधिक मानहानि के एक मामले में मुकदमे का सामना कर रहे हैं। महात्मा गांधी की हत्या के लिए आरएसएस को कथित तौर पर दोष देने के लिए उनके खिलाफ यह मुकदमा दायर किया गया था। हालांकि सोराबजी ने इस संबंध में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़