लखीमपुर खीरी कांड: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति कोविंद से मिलने पहुंचा

Rahul Gandhi
रेनू तिवारी । Oct 13 2021 11:40AM

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ लखीमपुर खीरी कांड पर चर्चा करने के लिए आज राष्ट्रपति भवन पहुंचा।

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ लखीमपुर खीरी कांड पर चर्चा करने के लिए आज राष्ट्रपति भवन पहुंचा।

इसे भी पढ़ें: पहले से शादी-शुदा होने के बावजुद शख्स ने की दुसरी शादी, 8 माह की गर्भवती होने के बाद घर से भगाया 

इस बीच, यूपी पुलिस ने लखीमपुर खीरी हिंसा के सिलसिले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसे एक अदालत में पेश किया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। लखीमपुर खीरी मामले की जांच कर रही एसआईटी ने बीजेपी पदाधिकारी अंकित दास को तलब किया है। आरोप है कि वह टोयोटा फॉर्च्यूनर में था जिसने लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में विरोध कर रहे किसानों को टक्कर मार दी थी।

इसे भी पढ़ें: महात्मा गांधी ने वीर सावरकर से अंग्रेजों के सामने दया याचिका दायर करने को कहा: राजनाथ सिंह

मंगलवार को लखीमपुर खीरी में हुई भीषण झड़प में मारे गए किसानों की 'अंतिम अरदास' (अंतिम प्रार्थना) में यूपी और अन्य राज्यों के हजारों किसान शामिल हुए। इस मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़