'कांग्रेस जो कहती है, वो करके द‍िखाती है', Telangana में बोले खड़गे- KCR और BJP दोस्त बन गए हैं

kharge in telangana
ANI
अंकित सिंह । Aug 26 2023 7:56PM

खड़गे ने आगे कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद 562 रियासतों को देश में मिलाया। सरदार पटेल जी ने देश को एक किया। देश को संविधान अंबेडकर जी और कांग्रेस ने दिया। उन्होंने कहा कि IIT, IIM, AIIMS, ISRO, DRDO, HAL, BEL, ONGC, SAIL ये सब पंडित नेहरू और कांग्रेस की देन है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज तेलंगाना में हैं। उन्होंने हैदराबाद में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा और केसीआर पर जमकर निशाना साधा। खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी जो वादा करते हैं, वो पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के लिए काम करना चाहती है...लेकिन बीजेपी कहती है कि कांग्रेस ने पिछले 53 साल में कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि वो हमसे रिपोर्ट कार्ड दिखाने को कहते हैं। उन्होंने कहा कि आजकल अमित शाह जी पूछ रहे हैं कि कांग्रेस ने 53 साल में क्या किया? 

इसे भी पढ़ें: Muzaffarnagar Video मामले पर Rahul Gandhi का आया बयान, टीचर के व्यवहार पर आपत्ति जताते हुए कहा- स्कूल को बना रहे नफरत का बाजार

कांग्रेस की उपलब्धि

खड़गे ने आगे कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद 562 रियासतों को देश में मिलाया। सरदार पटेल जी ने देश को एक किया। देश को संविधान अंबेडकर जी और कांग्रेस ने दिया। उन्होंने कहा कि IIT, IIM, AIIMS, ISRO, DRDO, HAL, BEL, ONGC, SAIL ये सब पंडित नेहरू और कांग्रेस की देन है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जैसे ही तेलंगाना में बनेगी हम SC-ST Declaration के 12 पॉइंट को लागू करेंगे। यह हम करके द‍िखाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने कर्नाटक में 5 वादे क‍िए हैं और हम उसे अमल में ला रहे हैं। कांग्रेस जो कहती है, वो करके द‍िखाती है।

इसे भी पढ़ें: Muzaffarnagar के वायरल वीडियो को लेकर योगी सरकार पर बरसा विपक्ष, आरोपी शिक्षिका के खिलाफ योगी सरकार ने दिये जाँच के आदेश

KCR और BJP दोस्त 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि KCR की सरकार को उखाड़ फेंकने के ल‍िए आप लोग यहां जुटे हैं। तेलंगाना जनता की वजह से बना, कांग्रेस के नेताओं की वजह से बना... लेक‍िन इसका क्रेड‍िट एक आदमी ले रहा है। क्‍या तब KCR के पास इतनी शक्‍त‍ि थी? हमने उन्‍हें शक्‍त‍ि दी, सोन‍िया जी ने उन्‍हें शक्‍ति दी। उन्होंने कहा कि केसीआर और वे (भाजपा) दोस्त बन गए हैं।' ये अंदरूनी दोस्ती है, इस बारे में वो खुलकर नहीं बोल सकते। खड़गे ने आगे कहा कि हम 26 पार्टियां केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को हटाने के लिए तैयार हैं...लेकिन केसीआर ने कभी किसी बैठक में भाग नहीं लिया और कभी नहीं कहा कि बीजेपी को (केंद्र में) हटाने के लिए हम एक साथ आएंगे...यहां वे (बीआरएस) कहते हैं कि वे (बीआरएस) धर्मनिरपेक्ष हैं लेकिन साथ ही वे उनके (भाजपा) साथ चीजों पर चर्चा कर रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़