यूपी चुनाव के लिए रणनीति बनाने में जुटी कांग्रेस, संगठन में हुआ विस्तार, इन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Congress
अंकित सिंह । Sep 20 2021 1:45PM

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने धरातल पर पहुंचकर जनता के बीच जाकर कार्य करने की योजना तैयार कर ली है। इसका आगाज भी मेरठ की क्रांतिकारी धरती से ही हो, इसकी रुपरेखा पार्टी तैयार करने में लगी है।

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है। इसी को लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारी को शुरू कर दी है। कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। प्रियंका गांधी हाल में ही 2 दिनों से उत्तर प्रदेश दौरे पर भी थीं। इसी के तहत अब पार्टी ने संगठन में बड़ा विस्तार किया है। उत्तर प्रदेश चुनाव को देखते हुए पार्टी ने 3 नए उपाध्यक्ष बनाए हैं। इसके अलावा एक संगठन महामंत्री, 11 महासचिव और 28 सचिव नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश इकाई के लिए पार्टी की ओर से 69 नए पदाधिकारियों की एक सूची जारी कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा के साथ संपर्क में कैप्टन ! उम्र आ रही है आड़े, अपमानित महसूस करने के बाद दिया था इस्तीफा

इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी

जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उपेंद्र सिंह, मकसूद खान और जयवंत सिंह को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। दूसरी ओर दिनेश कुमार सिंह को संगठन महामंत्री बनाया गया है। महासचिव के सूची में मनिंदर सुद वाल्मीकि, सुबोध श्रीवास्तव, अरसद अली गुड्डू, शरद मिश्रा, जयकरण वर्मा, सरिता पटेल, अखिलेश शुक्ला, मुकुंद तिवारी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन चौधरी और राजन दुबे का नाम शामिल है। 

हाल में ही हुआ था स्क्रीनिंग कमेटी का गठन

कांग्रेस ने अपनी तैयारियों के मद्यनजर स्क्रीनिंग कमेटी बनाई है। स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष जितेंद्र सिंह को बनाया गया है। दीपेंद्र हुड्डा और वर्षा गायकवाड इस कमेटी के सदस्य होंगे। पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि महासचिव प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा, यूपी के पार्टी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना टीम के अन्य सदस्य होंगे।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi's Newsroom । पंजाब में नया CM तो मिल गया पर उठा-पटक जारी है, किसानों पर उपराष्ट्रपति का बड़ा बयान

29 सितम्बर को प्रियंका गांधी मेरठ में जनसभा करेंगी

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने धरातल पर पहुंचकर जनता के बीच जाकर कार्य करने की योजना तैयार कर ली है। इसका आगाज भी मेरठ की क्रांतिकारी धरती से ही हो, इसकी रुपरेखा पार्टी तैयार करने में लगी है । माना जा रहा है की 29 सितंबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी मेरठ में जनसभा कर 12 हजार किलोमीटर की संकल्प यात्रा का शुभारंभ करेंगी। इस यात्रा में कार्यकर्ता योगी सरकार की वादाखिलाफी और अपने चुनावी वादे बताने के लिए शहर से गांव तक जाएंगे। यात्रा और जनसभा की तैयारियों से पहले पीएल शर्मा स्मारक में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़