कांग्रेस ने पूर्वोत्तर में बांटो और राज करो की नीति का किया अनुसरण: अमित शाह

congress-follows-the-policy-of-divide-and-rule-in-the-northeast-says-amit-shah
अंकित सिंह । Sep 9 2019 2:32PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के पूर्वोत्तर के गठबंधन सहयोगियों से कहा कि असम में किसी भी घुसपैठिए को रहने की इजाजत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हमारी मंशा न सिर्फ असम से बल्कि पूरे देश से अवैध प्रवासियों को बाहर करना है।

भाजपा प्रमुख अमित शाह ने एनईडीए बैठक में कहा कि कांग्रेस ने पूर्वोत्तर को देश के बाकी हिस्सों से अलग-थलग कर दिया था। उन्होंने जोरदार हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पूर्वोत्तर में बांटो और राज करो की नीति का अनुसरण किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के पूर्वोत्तर के गठबंधन सहयोगियों से कहा कि असम में किसी भी घुसपैठिए को रहने की इजाजत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हमारी मंशा न सिर्फ असम से बल्कि पूरे देश से अवैध प्रवासियों को बाहर करना है।

अमित शाह ने कहा कि एक जमाने में हम सुनते थे कि नॉर्थ ईस्ट की पहचान आतंकवाद, घुसपैठ, ड्रग्स, भ्रष्टाचार, जनजाति तनाव हैं। पिछले 5 साल में हम विकास, कनेक्टिविटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, खेल, और शांति की दिशा में आगे बढ़े हैं। NRC पर अमित शाह ने कहा कि नार्थ ईस्ट के राज्यों ने NRC पर चिंता व्यक्त की है कि काफी लोग छूट गए हैं और गहनता से काम होना चाहिए। मैं सभी को आस्वस्त करना चाहता हूं कि एक भी घुसपैठिया असम के अंदर रह भी नहीं पाएगा और दूसरे राज्य में घुस भी नहीं पाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़