मल्लिकार्जुन खड़गे का दावा: चुनावों में होगा कांग्रेस को फायदा, बनाएगी अगली सरकार

congress-has-edge-will-form-next-government-says-kharge
[email protected] । Apr 26 2019 7:27PM

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मुझे अपने सूत्रों से जो सूचना मिली है, उसके मुताबिक हमें सफलता मिल रही है और भाजपा को छोड़कर अन्य दल भी 2014 की तुलना में लाभ पा रहे हैं।

मुंबई। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी समान विचार वाले दलों के समर्थन से केंद्र में अगली सरकार बनाएगी। खड़गे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा के खिलाफ एक खामोश लहर चल रही है और इसने कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में बढ़त दी है। उन्होंने कहा कि मुझे अपने सूत्रों से जो सूचना मिली है, उसके मुताबिक हमें सफलता मिल रही है और भाजपा को छोड़कर अन्य दल भी 2014 की तुलना में लाभ पा रहे हैं। भाजपा और उसके सहयोगी पिछड़ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: अपने उम्मीदवार को बेवजह बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही है भाजपा: मल्लिकार्जुन खड़गे

खड़गे ने कहा कि बड़ी संख्या में ऐसे अदृश्य मतदाता हैं जो भाजपा की क्रूर नीतियों से नाराज हैं। नतीजे आने दीजिए, हम निश्चित रूप से सरकार बनाएंगे। अगर जरूरत हुई तो हम समान विचार वाले दलों की मदद लेंगे। उन्होंने इस तरह के आरोपों को खारिज कर दिया कि कांग्रेस में भीतरी घमासान चल रहा है या इसकी वजह से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना मुंबई दौरा निरस्त करना चाहा। खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़