कांग्रेस ने देश की सुरक्षा की अनदेखी की: पीएम मोदी

congress-ignored-the-security-of-the-country-says-pm-modi
[email protected] । Feb 10 2019 5:16PM

उन्होंने दो रक्षा गलियारों के निर्माण के फैसले का भी जिक्र किया, जिनमें एक तमिलनाडु में है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में गलियारा बनने से उद्योग एवं निवेश के विकल्प आएंगे और राज्य के युवाओं के लिए अवसर पैदा होंगे।

तिरुपुर (तमिलनाडु)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने अपने शासनकाल में देश की सुरक्षा की अनदेखी की। मोदी ने आरोप लगाया कि रक्षा क्षेत्र में हुए कई घोटालों से कांग्रेस का नाम जुड़ा रहा है। यहां से करीब 13 किलोमीटर दूर पेरूमनल्लूर में भाजपा की एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘समुद्र से लेकर आकाश तक...रक्षा से संबंधित कई घोटालों से कांग्रेस का नाम जुड़ा रहा है और इस प्रक्रिया में पार्टी ने अपने शासन के कई वर्षों तक रक्षा क्षेत्र का आधुनिकीकरण नहीं होने दिया।’’ 

भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की कार्य संस्कृति को पिछली सरकारों की कार्य संस्कृति से अलग करार देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जिन्हें वर्षों तक देश पर राज करने का मौका मिला, उन्होंने भारत के रक्षा क्षेत्र की चिंता नहीं की। उनके लिए यह क्षेत्र सिर्फ सौदों की दलाली और अपने चुनिंदा दोस्तों की मदद करने के लिए था।’’ 

यह भी पढ़ें: सुहेलदेव पार्टी की धमकी, कहा- मांगें नहीं सुनी तो भाजपा से तोड़ लेंगे नाता

मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर एनडीए सरकार का रुख अलग है और रक्षा उत्पादन एवं यह सुनिश्चित करने में आत्मनिर्भर बनना देश का सपना है कि ‘‘हमारे सुरक्षा बलों के पास देश को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी हर सामर्थ्य हो।’’ उन्होंने दो रक्षा गलियारों के निर्माण के फैसले का भी जिक्र किया, जिनमें एक तमिलनाडु में है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में गलियारा बनने से उद्योग एवं निवेश के विकल्प आएंगे और राज्य के युवाओं के लिए अवसर पैदा होंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़