राजस्थान नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, चलाया जाएगा विशेष सदस्यता अभियान: पायलट

congress-in-preparation-for-rajasthan-municipal-elections-will-run-special-campaign-pilot
[email protected] । Sep 19 2019 5:55PM

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि सदस्यता अभियान का लक्ष्य है कि कार्यकर्ता लोगों के घरों तक जाकर उन्हें पार्टी के साथ जोड़ेंगे। बैठक में मंत्रीपरिषद के सदस्यों, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्षों तथा अग्रिम संगठनों के प्रदेशाध्यक्षों ने भाग लिया।

जयपुर। कांग्रेस ने राज्य में नवंबर में होने वाले नगर निकाय चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है और इसके तहत पार्टी आने वाले दिनों में सदस्यता अभियान चलाएगी। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने यहां पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य के 52 नगर निकायों के चुनावों व दो विधानसभा सीटों के उपचुनावों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सदस्यता के लिये विशेष अभियान चलाया जायेगा जिसमें ऑल लाईन प्रक्रिया भी शामिल होगी। पायलट ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय किया गया है कि एक अक्तूबर को प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रतिनिधियों का सम्मेलन होगा जिसमें जिलाध्यक्ष भी शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ में होगी उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक, अमित शाह करेंगे अध्यक्षता

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में अनेक कार्यक्रम किए जा रहे हैं जिनमें दो अक्तूबर से नौ अक्तूबर तक प्रदेश, जिला व ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इस दौरान पदयात्रा सहित महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित गोष्ठियां व परिचर्चा आदि होंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बजट घोषणा के अनुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में होने वाले कार्यक्रमों की अवधि को एक साल के लिये बढ़ाया गया है। इसी तरह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम को आगामी वर्ष में भी जारी रखा जायेगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि सदस्यता अभियान का लक्ष्य है कि कार्यकर्ता लोगों के घरों तक जाकर उन्हें पार्टी के साथ जोड़ेंगे। बैठक में मंत्रीपरिषद के सदस्यों, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्षों तथा अग्रिम संगठनों के प्रदेशाध्यक्षों ने भाग लिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़