जीएसटी विरोधी नहीं कांग्रेस, कुछ चिंताएं उठाईं: सुरजेवाला

[email protected] । Jul 6 2016 10:47AM

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पर सरकार द्वारा बात करने की संभावनाओं की खबरों के बीच कांग्रेस ने कहा है कि वह इस विधेयक का ‘‘विरोध नहीं’’ कर रही है।

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पर सरकार द्वारा बात करने की संभावनाओं की खबरों के बीच कांग्रेस ने कहा है कि वह इस विधेयक का ‘‘विरोध नहीं’’ कर रही है और उसने आम आदमी के हित में तीन ठोस सुझाव पेश किये हैं। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम जीएसटी विधेयक का विरोध नहीं कर रहे हैं बल्कि कांग्रेस ही जीएसटी विधेयक का विचार लाई और इसे पेश किया। हालांकि कांग्रेस नेतृत्व ने आम आदमी के हित में तीन ठोस सुझाव दिये हैं।’’

प्रधानमंत्री और उनकी सरकार पर इस मुद्दे पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा कि संप्रग सरकार के समय में जो लोग पूरी तरह से जीएसटी विधेयक का विरोध कर रहे थे वे ‘‘वर्तमान प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और विदेश मंत्री तथा पूरी भाजपा है।’'

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़