कांग्रेस ने राज्यसभा के सभी पार्टी सांसदों को जारी किया व्हिप

Congress issues whip to all party MPs in Rajya Sabha
[email protected] । Mar 23 2018 12:24PM

कांग्रेस ने राज्यसभा के अपने सभी सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी करते हुए कहा है कि वह आज पूर्वाह्न 11 बजे पूरी ताकत के साथ सदन में उपस्थित होकर पार्टी के रूख का समर्थन करें।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने राज्यसभा के अपने सभी सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी करते हुए कहा है कि वह आज पूर्वाह्न 11 बजे पूरी ताकत के साथ सदन में उपस्थित होकर पार्टी के रूख का समर्थन करें। सूत्रों के अनुसार, विपक्षी कांग्रेस नेकुछ ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को घेरना चाहती है, इसलिए सांसदों को व्हिप जारी कियागया है। यह व्हिप कल रात जारी किया गया।

कांग्रेस पीएनबी घोटाला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अधिनियम मसले पर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश एवं इराक में39 भारतीयों की मौत का मुद्दा जोर शोर से उठा रही है। इराक में भारतीयों की मौतपर सदन को कथित रूप से ‘‘ गुमराह’’ करने के मामले में कांग्रेस के कुछ सांसदों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव के लिये भी नोटिस दिया है। सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा के कांग्रेस सांसदों की संभवत: आज सुबह एक बैठक भी होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़