आखिर क्यों वकील होने के बाद भी कानून का पालन नहीं करते जीतू पटवारी

congress-leader-jitu-patwari-profile
रेनू तिवारी । Aug 9 2018 6:49PM

मध्यप्रदेश कांग्रेस के बेखौफ नेता कहे जाने वाले जितेंद्र पटवारी को लोग जीतू पटवारी के नाम से भी जानते है। ये मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। मध्य प्रदेश जीतू एक लोकप्रिय चैहरा रहे हैं।

मध्यप्रदेश कांग्रेस के बेखौफ नेता कहे जाने वाले जितेंद्र पटवारी को लोग जीतू पटवारी के नाम से भी जानते है। ये मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। मध्य प्रदेश जीतू एक लोकप्रिय चैहरा रहे हैं। और मध्य प्रदेश में जीतू पटवारी कांग्रेस के लिए एक बड़ा चेहरा हैं। फिलहाल मध्य प्रदेश कांग्रेस की कमान कांग्रेस के वरिष्ठ कमलनाथ के हाथ में है अब देखना होगा की इस बार जीतू पटवारी मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कहा से चुनाव लड़ते है फिलहाल वो मध्य प्रदेश में जबरदस्त प्रचार में जुटे हैं। जगह जगह रैलियां  कर रहे हैं। 

प्रारंभिक जीवन

जितेंद्र पटवारी का जन्म 19 नवंबर, 1973  को इंदौर के पास एक छोटा सा शहर बीजलपुर में हुआ। जीतू पटवारी के पिता का नाम रमेश चंद्र कोदरलाल पटवारी और मां का नाम पिरक बाई पटवारी था। मध्य प्रदेश के राऊ जिले से विधायक जीतू पटवारी ने अपनी शिक्षा मध्यप्रदेश के इन्दौर जिले में पूरी की। पटवारी ने 1994 में बीए किया और उनके बाद जीतू पटवारी ने एलएल॰बी॰ की शिक्षा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की। ये विश्वविद्यालय एलएल॰बी॰ की पढ़ाई करवाने के लिए काफी विख्यात हैं। 

राजनीतिक सफर 

जीतू पटवारी के राजनीतिक जीवन की अगर बात की जाए तो शुरू से ही जीतू पटवारी राजनीति में रूचि रखते थे। पटवारी फिलहाल मध्यप्रदेश राज्य के राऊ क्षेत्र से विधायक है। कांग्रस पार्टी में जीतू पटवारी की अच्छी पकड़ होने के कारण पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी भी सौप रखी है। पटवारी फिलहाल एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव हैं। पार्टी ने उन्हैं कई अतिरिक्त कार्य भी सौपे हुए हैं। राष्ट्रीय सचिव साथ- साथ वो गुजरात राज्य में कांग्रेस प्रभारी भी हैं। इसके अलावा वो कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट भी हैं। 

जीतू पटवारी किसानों के हितैषी नेता

जीतू पटवारी छवी किसानों के किसानों के हितैषी के रूप में जानी जाती है। किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने जब शिवराज सरकार के खिलाफ पूरी तरह से मोर्चा खोल दिया था। तब उस समय इंदौर की राउ विधानसभा से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी की साइकिल यात्रा भी सियासी गलियारों में चर्चाओं में बनी हुई थी । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में  साइकिल से रवाना हुए कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने किसानों की कर्जमाफी का मुद्दा उठाया। राउ से निकली इस साइकिल यात्रा का जगह जगह पर जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान राउ विधायक को इंदौर और देवास जिले के गांवों में भी जोरदार समर्थन मिला।

कानून की पढ़ाई के बाद भी कानून का पालन नहीं करते जीतू पटवारी 

इंदौर के खुड़ैल थाने में 13 दिसंबर 2007 को कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। काहानी ये थी कि मामले में फरियादी आरक्षक कैलाश की ये शिकायत थी कि वो चुनाव ड्यूटी के दौरान वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी उन्होंने एक वाहन को रोकने का प्रयास किया। जब वह अपने सहकर्मी पुलिस बल के साथ वाहन के पास पहुंचा तो वाहन चालक जीतू पटवारी उसे धक्का देकर वहां से भाग गया। सुप्रीम कोर्ट द्वारा राजनैतिक नेताओं के खिलाफ चल रहे मामलों के लिए विशेष अदालत गठित किए जाने के बाद यह मामला भोपाल की विशेष अदालत में स्थानांतरित हो गया था। मामले में विशेष अदालत ने 4 अप्रैल को सुनवाई करते हुए पाया कि विधायक जीतू पटवारी के खिलाफ मामले में एक साल पूर्व से ही मुल्जिम बयान दर्ज किए जाने हैं लेकिन वह निरंतर अनुपस्थित होता रहा है और न्यायालयीन कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी है। सुनवाई के दिन भी जीतू पटवारी की अनुपस्थिति को देखते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी करने के आदेश किए गए थे। इसके तहत 10 अप्रैल तक हाजिर होने को भी कहा गया था। इसके अलावा पटवारी के खिलाफ एक अन्य मामले में जमानती वारंट जारी किए गए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़