1984 सिख विरोधी दंगे मामले में बोले जावड़ेकर, कमलनाथ पर कांग्रेस करे कार्रवाई

congress-leader-kamal-nath-involved-in-anti-sikh-riots-says-bjp
[email protected] । Dec 17 2018 2:24PM

1984 सिख विरोधी दंगा मामले में दिल्ली होई कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि यह कोई फसाद नहीं बल्कि एकतरफ नरसंहार था।

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के मामले में सज्जन कुमार को सोमवार को सुनाई गई उम्रकैद की सजा को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका बताते हुए कहा कि इस पार्टी को इसी नरसंहार के आरोपी कमलनाथ के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने संवाददाताओं से कहा कि 1984 का सिख विरोधी दंगा कोई फसाद नहीं बल्कि एकतरफा नरसंहार था।

इसे भी पढ़ें: सज्जन कुमार की सजा का राजनीतिकरण नहीं करें

इस मामले में कांग्रेस नेता सज्जन सिंह को सोमवार को सुनाई गई उम्रकैद की सजा कांग्रेस के लिए झटका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले पर सफाई न दे बल्कि अपने एक और वरिष्ठ नेता कमलनाथ पर कार्रवाई भी करे, जिन पर इन दंगों में शामिल होने का आरोप है। गौरतलब है कि कमलनाथ सोमवार दोपहर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़