कोरोना वायरस से फिर संक्रमित हुईं प्रियंका गांधी वाड्रा, ट्वीट कर दी जानकारी

common creative
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 10, 2022 10:04AM
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई है।प्रियंका गांधी इससे पहले भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी हैं।हाल के दिनों में कई कांग्रेस नेता कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा, प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी और कुछ अन्य नेता कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बुधवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। वाद्रा ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह घर में पृथकवास में हैं और कोविड से जुड़े सभी दिशानिर्देशों का पालन करेंगी।
इसे भी पढ़ें: पार्टी कार्यकर्ताओं ने TMC विधायक के घर की तोड़फोड़, सीएम ममता बनर्जी को लिखा पत्र
प्रियंका गांधी इससे पहले भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी हैं। हाल के दिनों में कई कांग्रेस नेता कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा, प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी और कुछ अन्य नेता कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़