कांग्रेस नेताओं ने किसान आंदोलन को किया ‘हाईजैक'': शाहनवाज हुसैन

[email protected] । Jun 12 2017 10:45AM

शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस नेताओं पर मध्यप्रदेश के किसान आंदोलन को ‘हाईजैक’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे कई वीडियो सामने आये है जिनमें कांग्रेस के नेता लोगों को वाहनों को जलाने और पुलिस थानों को लूटने के लिये उकसा रहे हैं।

जयपुर। भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस नेताओं पर मध्यप्रदेश के किसान आंदोलन को ‘हाईजैक’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे कई वीडियो सामने आये है जिनमें कांग्रेस के नेता लोगों को वाहनों को जलाने और पुलिस थानों को लूटने के लिये उकसा रहे हैं। जयपुर में पर्यटन को बढवा देने के एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से हुसैन ने कहा कि मध्यप्रदेश में लोगों की भावनाओं को उकसाने के मामले में 34 कांग्रेस के नेताओं ओर कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले दर्ज किये गये है। कांग्रेस के बस में खुद कुछ नहीं है, जो देश का अन्नदाता है वो किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ लोग लोगों को उकसा रहे है और पुलिस थानों में घुसकर लूटपाट, वाहनों को जला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों को उकसाने वाले ऐसे कई वीडियो से यह खुलासा हुआ है। हुसैन ने दावा किया, ‘‘सामने आये वीडियों में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी खुले तौर पर अभ्रद भाषा का प्रयोग कर रहें है और लोगों को उकसा रहे हैं। एक अन्य विधायक शकुंतला खटीक लोगों को पुलिस थानों में आग लगाने के लिये कहती नजर आ रही है।’’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सभी लोग जानते है। देश को मोदी जैसा नेता मिला है जो दिन रात देश सेवा में लगा है। केन्द्र सरकार के तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियों के तहत देशभर में ‘सबका साथ सबका विकास’ और ‘मोदी फेस्ट’ कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बेहतरीन काम किया है और देश तरक्की में राजस्थान का बडा रोल है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़