कांग्रेस नेताओं ने पोस्टर के जरिए साधा PM पर निशाना, BJP ने किया पलटवार

congress-leaders-target-pm-poster-through-poster
[email protected] । Oct 17 2018 10:25AM

उन्होंने आरोप लगाया कि जिस ''बेशर्मी'' के साथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और केंद्र की सरकार को राफेल सौदे के मामले में घसीटने का प्रयास कर रहे थे, उनका प्रयास विफल साबित हुआ है।

पटना। पटना शहर में कांग्रेस के नेताओं द्वारा कुछ स्थानों पर लगाए गए पोस्टरों पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के दौरान बनाए गए 35 हवाई अड्डों के नाम बताने तथा राफेल का दाम बताने पर पांच करोड़ रुपये का इनाम देने की बात कही गयी है। स्थानीय कांग्रेस नेताओं सिद्धार्थ क्षत्रिय और व्यंकटेश रमन के नाम से पटना शहर के आयकर चौराहे सहित कुछ अन्य स्थानों पर लगाए गए इन पोस्टर में लिखा है ' पूजा धमाका, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएं 35 एयरपोर्ट का नाम, राफेल का दाम, पाएं पांच करोड़ रूपये का इनाम।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उक्त पोस्टर पर कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह इनाम राहुल गांधी जी ही जीतेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस 'बेशर्मी' के साथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और केंद्र की सरकार को राफेल सौदे के मामले में घसीटने का प्रयास कर रहे थे, उनका प्रयास विफल साबित हुआ है। 

इस बीच, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (बीपीसीसी) के एक नेता ने नाम उजागर नहीं किए जाने की शर्त पर कहा कि सिद्धार्थ और रमन बीपीसीसी के पदाधिकारी नहीं हैं इसलिए यह कहा जाना कि उक्त पोस्टर कांग्रेस द्वारा लगाया गया है, उचित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हालांकि हम उक्त पोस्टर में राफेल डील में 'सौदेबाजी' और मोदी के अपने शासनकाल के दौरान 35 हवाई अड्डे बनाए जाने के 'झूठे' दावे से असहमत नहीं हैं क्योंकि कांग्रेस ने राफेल डील में भ्रष्टाचार को उजागर किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़