सहयोगियों के संग 2019 के लिए कांग्रेस का मिशन ‘274+’ : आनंद शर्मा

Congress Mission 274 plus for 2019 with colleagues: Anand Sharma
[email protected] । Jul 24 2018 9:18AM

कांग्रेस ने आज कहा कि उसका लक्ष्य नरेंद्र मोदी नीत सरकार को सत्ता से बेदखल करना और उसका मिशन 2019 के आम चुनाव में समान विचारधारा वाली पार्टियों के समर्थन से ‘274 से ज्यादा ’ सीटें हासिल करना है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आज कहा कि उसका लक्ष्य नरेंद्र मोदी नीत सरकार को सत्ता से बेदखल करना और उसका मिशन 2019 के आम चुनाव में समान विचारधारा वाली पार्टियों के समर्थन से ‘274 से ज्यादा ’ सीटें हासिल करना है। विपक्षी पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति के विस्तारित सत्र में कार्य समिति के सदस्यों और अन्य नेताओं ने कल ‘ मिशन 150’ के बारे में बात नहीं की बल्कि ‘ मिशन 274+’ के बारे में बात की जो निचले सदन में साधारण बहुमत के 272 के आंकड़े से ज्यादा है। 

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस का मिशन नरेंद्र मोदी नीत भाजपा सरकार को सत्ता से हटाना है। हमारा मिशन 150 नहीं , बल्कि समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ हमारा मिशन 274+ है।’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मीडिया में एक ‘‘ गलत धारणा ’’ बनाई गई है और कई चैनल कह रहे हैं कि पार्टी ने ‘ कांग्रेस मिशन 150’ रणनीति बनाई है। सीडब्ल्यूसी में एक विस्तृत खाका पेश करते हुए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा था कि पार्टी लोकसभा में अपनी मौजूदा 48 सीटों को तीन गुना करने का लक्ष्य आसानी से हासिल कर सकती है। 

सूत्रों ने बताया कि चिदम्बरम ने विभिन्न राज्यों में सहयोगियों की मदद से पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए इस पर भी बात की थी और कहा था कि अगर पार्टी मजबूत गठबंधन करती है तो वह 300 का आंकड़ा भी छू सकती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़