कांग्रेस-नेकां गठबंधन जम्मू-कश्मीर में बहुमत के साथ सरकार बनाएगा: पायलट
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 20 2024 9:09AM
संवाददाताओं से कहा, ‘‘कार्यकर्ताओं में उत्साह इसका स्पष्ट संकेत है कि गठबंधन बहुमत के साथ सरकार बनाएगा। पूरे क्षेत्र में लोग कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि वे बदलाव चाहते हैं।’’
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बृहस्पतिवार को विश्वास जताते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं में जो उत्साह है, उससे पता चलता है कि कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन जम्मू कश्मीर में बहुमत हासिल करके सरकार बनाएगा।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पायलट ने सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘कार्यकर्ताओं में उत्साह इसका स्पष्ट संकेत है कि गठबंधन बहुमत के साथ सरकार बनाएगा। पूरे क्षेत्र में लोग कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि वे बदलाव चाहते हैं।’’ कांग्रेस पार्टी की जीत में विश्वास व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमारे गठबंधन के उम्मीदवार जीतेंगे, बहुमत सुनिश्चित करेंगे और सरकार बनाएंगे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़