कांग्रेस-एनसीपी का शपथनामा, शिक्षा और रोजगार के साथ आरे इफेक्ट की दिखी झलक

congress-ncp-oath-of-office-education-and-employment-saw-a-glimpse-of-its-impact
अभिनय आकाश । Oct 7 2019 6:49PM

कांग्रेस-एनसीपी ने अपने घोषणा पत्र को शपथनामा नाम दिया है। इसमें कहा गया है कि पूरे प्रदेश में शिक्षक पद की रिक्तियों को तुरंत भरा जाएगा।

महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने संयुक्त घोषणापत्र जारी किया है।  विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-एनसीपी का गठबंधन है। घोषणा पत्र में कांग्रेस और एनसीपी का दावा है कि महाराष्ट्र में उनकी सरकार बनने के बाद हर एक वादे पर अमल किया जाएगा ताकि प्रदेश फिर अपने पुराने सुनहरे दिन की ओर लौट सके. घोषणा पत्र में कहा गया है कि योग्य छात्रों को विदेश में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप शुरू की जाएगी। हर जिले में सरकारी इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज शुरू करने का वादा किया गया है।

कांग्रेस-एनसीपी ने अपने घोषणा पत्र को शपथनामा नाम दिया है। इसमें कहा गया है कि पूरे प्रदेश में शिक्षक पद की रिक्तियों को तुरंत भरा जाएगा। घोषणापत्र में स्थानीय लोगों के लिए नौकरियों में 80 प्रतिशत आरक्षण और मदरसों के आधुनिकीकरण जैसे मुद्दे शामिल हैं। इसके साथ ही दोनों दलों ने ग्लोबल वार्मिंग के मसले को भी अपना चुनावी मुद्दा बनाया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़