राष्ट्रपति उम्मीदवार पर दलों से चर्चा कर रही कांग्रेस, पवार का नाम शामिल

[email protected] । Apr 21 2017 8:27PM

कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी और अब उनकी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात हुई है।

कांग्रेस ने आज कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार के बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है तथा इस बारे में पार्टी सहयोगी दलों एवं अन्य विपक्षी पार्टियों के साथ बातचीत कर किसी आम सहमति पर पहुंचने का प्रयास करेगी। राष्ट्रपति चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा आम सहमति से विपक्ष का कोई उम्मीदवार खड़े किये जाने के बारे में प्रश्न किये जाने पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी और अब उनकी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात हुई है। यह मुलाकात पूरी तरह से शिष्टाचार भेंट थी। इस भेंट का कोई और मतलब निकलना अवांछित होगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने सहयोगी दलों एवं अन्य सभी विपक्षी दलों से बातचीत कर राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के बारे में फैसला करेगी। वह समय अभी नहीं आया है। इसलिए किसी व्यक्ति विशेष का नाम उठने की बात ही नहीं है। सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्टी कार्यसमिति इस बारे में विचार विमर्श करेगी तथा विपक्षी दलों के साथ चर्चा करेगी। इस बारे में जो भी फैसला किया जाएगा, उससे आपको अवगत कराया जाएगा। उनसे यह प्रश्न किया गया था कि क्या कांग्रेस राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के लिए विपक्षी दलों से बातचीत कर रही है और क्या वह निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दोबारा प्रत्याशी बना सकती है अथवा इस बारे में राकांपा प्रमुख शरद पवार के नाम पर भी विचार किया जा सकता है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल में सोनिया से मुलाकात की थी। इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि दोनों के बीच राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार के बारे में भी चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि मुखर्जी का राष्ट्रपति कार्यकाल इस साल जुलाई में पूरा हो रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़