कांग्रेस प्रत्याशी को न्याय योजना मामले में मिला आयोग का नोटिस

congress-nomination-gets-notice-of-commission-in-case-of-justice-scheme

सीईओ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एक स्थानीय भाजपा नेता की तीन मई को मिली शिकायत पर की गयी कार्रवाई में पोस्टर और आवेदन वितरण करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज करा दिया गया है।

नयी दिल्ली। चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के खंडवा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी अरुण सुभाषचंद्र यादव को पार्टी द्वारा घोषित न्याय योजना के आवेदन फार्म वितरित कराने के मामले में नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। आयोग ने शनिवार को नोटिस जारी कर कहा कि राज्य के खंडवा, खरगौन और बुरहानपुर जिलों में न्याय योजना के तहत कथित संभावित लाभार्थियों को आवेदन फार्म और पोस्टर आदि वितरित किये जाने की शिकायत की पुष्टि हुयी है। इस आधार पर आयोग ने यादव से नोटिस मिलने के बाद 24 घंटे के भीतर इस मामले में अपना पक्ष प्रस्तुत करने को कहा है। नोटिस में मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) की रिपोर्ट के आधार पर कहा गया है कि तीनों जिलों से बरामद न्याय योजना के पोस्टर और आवेदन फार्म में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यादव की तस्वीर तथा कांग्रेस का चुनाव चिन्ह भी प्रकाशित किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: शीला दीक्षित की चुनाव आयोग से अपील, बोलीं- रद्द करें प्रज्ञा ठाकुर की उम्मीदवारी

सीईओ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एक स्थानीय भाजपा नेता की तीन मई को मिली शिकायत पर की गयी कार्रवाई में पोस्टर और आवेदन वितरण करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज करा दिया गया है। आयोग ने इसे प्रथम दृष्टया आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन बताते हुये यादव से जवाब मांगा है। निर्धारित समय में जवाब नहीं मिलने पर आयोग ने उनके खिलाफ नियमों के मुताबिक कार्रवाई करने की ताकीद की है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़