कांग्रेस उम्मीदवार विधान परिषद का अध्यक्ष बना, JDS के आकांक्षी नाराज

congress-nominee-becomes-council-chief-furious-jds-aspirant
[email protected] । Dec 13 2018 9:02AM

कुंडापुर के चार बार विधायक और तीन बार के विधान परिषद के सदस्य प्रताप चंद्र शेट्टी को विधान परिषद का अध्यक्ष चुना गया।

बेलगाव। कांग्रेस के प्रताप चंद्र शेट्टी बुधवार को कर्नाटक विधान परिषद के सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इसके बाद पद के आकांक्षी और गठबंधन साझेदार जेडीएस के नेता बसवाराज होरात्ती ने कांग्रेस पर मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को ‘रबड़ स्टैंप’ के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। आखिरी क्षण में दौड़ से बाहर किए जाने से नाराज होरात्ती ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ‘गठबंधन धर्म’ नहीं निभा रही है।

इसे भी पढ़ें: कुमारस्वामी मंत्रिमंडल में 22 दिसंबर को होगा विस्तार, कांग्रेसियों को मिलेगा पद

कांग्रेस का जेडीएस से गठबंधन है। कुंडापुर के चार बार विधायक और तीन बार के विधान परिषद के सदस्य प्रताप चंद्र शेट्टी को विधान परिषद का अध्यक्ष चुना गया। होरात्ती की पद पर आसीन होने की इच्छा थी। उन्होंने दावा किया कि गठबंधन धर्म का उल्लंघन करते हुए वे (कांग्रेस) समझते हैं कि उनके पास बहुमत है। इसलिए अपना उम्मीदवार उतार दिया... उन्होंने जेडीएस की नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि जेडीएस के अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने हाल में अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान इस मामले को उठाया था। वह विधान परिषद के प्रोटेम अध्यक्ष थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़