पटेल के इस्तीफे पर बोली कांग्रेस: मोदी सरकार ने आरबीआई की गरिमा धूमिल की

congress-on-modi-s-resignation-modi-government-dares-the-dignity-of-the-rbi
[email protected] । Dec 10 2018 6:30PM

पार्टी ने यह भी दावा किया कि ‘आर्थिक अराजकता’, भारत की मुद्रा नीति से समझौता करना और आरबीआई की स्वतत्रंता का हनन करना ‘भाजपा का डीएनए’ बन गया है।

 नयी दिल्ली। कांग्रेस ने उर्जित पटेल के भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर पद से इस्तीफा देने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि इस सरकार ने आरबीआई के रूप में एक और संस्था की गरिमा धूमिल कर दी है। पार्टी ने यह भी दावा किया कि ‘आर्थिक अराजकता’, भारत की मुद्रा नीति से समझौता करना और आरबीआई की स्वतत्रंता का हनन करना ‘भाजपा का डीएनए’ बन गया है।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘एक और संस्था: आरबीआई की गरिमा को मोदी शासन ने धूमिल किया जो आरबीआई गवर्नर की विदाई में दिखता है।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘आर्थिक अराजकता, भारत की मुद्रा नीति से समझौता और सरकार द्वारा नियुक्ति कठपुतलियों के जरिए आरबीआई की स्वतंत्रता पर कुठाराघात करना भाजपा का डीएनए है।’’

यह भी पढ़ें: उर्जित पटेल ने RBI गवर्नर पद से दिया इस्तीफा

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। हाल में केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता को लेकर उनके और सरकार के बीच तनाव पैदा हो गया था। एक संक्षिप्त बयान में पटेल ने कहा कि उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपना पद छोड़ने का निर्णय किया है। उन्होंने अपने इस्तीफे का कारण नहीं बताया है। पटेल आरबीआई के 24वें गवर्नर थे। उन्हें सितंबर 2016 में तीन साल के लिए इस पद पर गवर्नर नियुक्त किया गया था। उन्होंने रघुराम राजन की जगह ली थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़