चुनाव परिणामों से पहले सलमान खुर्शीद का दावा, UPA-3 बनाने की राह पर है कांग्रेस

congress-on-way-to-form-upa-3-poll-result-surprises-in-store-for-up-says-salman-khurshid
[email protected] । Apr 24 2019 7:47PM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि 2009 का प्रदर्शन (उत्तर प्रदेश में) उस वक्त की परिस्थितियों के लिहाज से अच्छा प्रदर्शन था।

कायमगंज। कांग्रेस संप्रग तीन बनाने की राह पर है और चुनाव में इसका प्रदर्शन कई लोगों की उम्मीद से परे होगा। पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने यह दावा किया और कहा कि जहां तक उत्तर प्रदेश में चुनाव परिणामों का सवाल है तो यह सबको चकित कर देने वाले होंगे। पूर्व में कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के दो बार प्रमुख रहे खुर्शीद ने कहा कि वह इस बात से बिलकुल भी हैरान नहीं होंगे कि पार्टी राज्य में 2009 के प्रदर्शन के बराबर या उससे बेहतर करे। पार्टी ने 2009 में यहां की 21 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने यूपी में छह समितियों का किया गठन, राज बब्बर बने चुनाव समिति के अध्यक्ष

उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि 2009 का प्रदर्शन (उत्तर प्रदेश में) उस वक्त की परिस्थितियों के लिहाज से अच्छा प्रदर्शन था। इसलिए 2009 का प्रदर्शन उच्च मानदंड है लेकिन मुझे इस पर बिलकुल भी आश्चर्य नहीं होगा अगर हम उस कीर्तिमान तक पहुंच जाएं और यहां तक कि उससे भी अधिक ले आएं। जहां तक उत्तर प्रदेश (चुनाव परिणाम) की बात है तो कई तरह की चकित करने वाली बातें हो सकती हैं। खुर्शीद से जब पूछा गया कि क्या कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर अपने 2009 के प्रदर्शन को दोहरा पाएगी जब उसने 205 सीटें जीती थी तो उन्होंने कहा कि बेशक कांग्रेस ऐसा कर सकती है।

इसे भी पढ़ें: चुनावों के बाद SP-BSP के पास कांग्रेस के साथ गठबंधन के अलावा कोई विकल्प नहीं: खुर्शीद

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह जमीन पर भी इसी तरह के विचार देख रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि कांग्रेस के खिलाफ तैयार किए गए “मतलबी रवैये एवं तंत्र” जैसी कई चुनौतियां भी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन मैं काफी हद तक आश्वस्त हूं कि नये नेतृत्व से उत्साहित हमारे कार्यकर्ताओं ने जिस तरह का उत्साह दिखाया है उसे और परिस्थितियों को मिला कर देखें तो हम कई लोगों की उम्मीद से बेहतर करेंगे और निश्चित तौर पर हम कई पार्टियों से काफी आगे होंगे और नि:संदेह सरकार बनाने की स्थिति में होंगे। फर्रुखाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी खुर्शीद का सामना त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा के मौजूदा सांसद मुकेश राजपूत और बसपा के मनोज अग्रवाल से है। कायमगंज विधानसभा क्षेत्र फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के ही तहत आता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़