मोदी सरकार की ‘वादाखिलाफी’ के विरूद्ध संपर्क अभियान चलाएगी युवा कांग्रेस

congress protest against Modi Government
[email protected] । Jun 5 2018 2:05PM

भारतीय युवा कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नरेंद्र मोदी सरकार की ‘वादाखिलाफी’ के खिलाफ युवाओं के बीच बड़े पैमाने पर संपर्क अभियान शुरू करने का फैसला किया है।

नयी दिल्ली। भारतीय युवा कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नरेंद्र मोदी सरकार की ‘वादाखिलाफी’ के खिलाफ युवाओं के बीच बड़े पैमाने पर संपर्क अभियान शुरू करने का फैसला किया है। कांग्रेस की युवा इकाई का कहना है कि वह सोशल मीडिया, जन आंदोलन, छोटी-बड़ी सभाओं, सार्वजनिक विमर्श के कार्यक्रमों और समान विचार वाले संगठनों के साथ तालमेल बिठाकर युवाओं तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास करेगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव और युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने बातचीत में कहा, ‘‘बेरोजगारी, शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल, किसानों की दुर्दशा, महंगाई और महिला विरोधी अपराध आज के समय के प्रमुख मुद्दे हैं। यह सरकार इन मुद्दों को हल करने में पूरी तरह विफल रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इन मुद्दों को लेकर हम आंदोलन चला रहे हैं, लेकिन दूसरे माध्यमों से भी हम युवाओं तक पहुंचेंगे। हम इन मुद्दों को लेकर देश के युवाओं से संपर्क करेंगे और उनको बताएंगे कि इस सरकार ने क्या वादाखिलाफी की है।’’ 

अल्लावरू ने कहा, ‘‘हम सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के साथ विश्वविद्यालयों एवं दूसरे शिक्षण संस्थानों में भी युवाओं से संपर्क करेंगे। सार्वजनिक विमर्श के मंचों और समान विचार वाले संगठनों के जरिए हम इन मुद्दों के उठाएंगे। हाल ही में युवा कांग्रेस ने इन मुद्दों को लेकर ‘भारत बचाओ जन आंदोलन’ की शुरूआत की है। अल्लावरू ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले युवा कांग्रेस उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में संगठन को मजबूत करने का प्रयास करेगी जहां कांग्रेस की स्थिति ज्यादा मजबूत नहीं है। भाजपा सरकार पर देश में ‘फर्जी राष्ट्रवाद’ और ‘धार्मिक कट्टरता’ को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यह सरकार अपनी नाकामियां छिपाने के लिए बेवजह के मुद्दों को तूल देती है। हम इनकी इन कोशिशों को भी नाकाम करेंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़