प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, राजस्थान में कांग्रेस में मची है खींचतान

congress-pulls-up-in-rajasthan-says-prakash-javadekar
[email protected] । Oct 22 2018 8:28PM

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस व भाजपा में जारी जुबानी जंग के बीच केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने ‘प्रदेश कांग्रेस में खींचतान’ का आरोप लगाया।

जयपुर। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस व भाजपा में जारी जुबानी जंग के बीच केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने ‘प्रदेश कांग्रेस में खींचतान’ का आरोप लगाया। कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने आज क्रमश: जयपुर व नयी दिल्ली में अलग अलग संवाददाता सम्मेलन किए।

इस पर टिप्पणी करते हुए जावड़ेकर ने कहा, ‘कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है और गहलोत और पायलट में आपस में लड़ाई तेज है इसलिये गहलोत ने जयपुर में संवाददाता सम्मेलन किया, उसी समय पायलट ने दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत की। यह इनकी एकता है, दोनों एक दूसरे को समय भी नहीं देना चाहते।’ 

जावड़ेकर ने कहा, ‘यह उजागर हो गया कि कांग्रेस में कैसे सिर फुटौव्वल चल रहा है।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस राफेल के नाम पर झूठ फैला रही है ‘इसलिये कांग्रेस की और दुर्गति होगी।’ वहीं राज्य के संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड ने गहलोत द्वारा गलत तथ्यों के आधार पर संवाददाता सम्मेलन करने का आरोप लगाया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़