कांग्रेस का सवाल, आखिर मोदी सरकार राफेल मामले में जेपीसी से क्यों डर रही

congress-question-why-modi-government-is-afraid-of-jpc-in-rafale-case
[email protected] । Aug 31 2018 8:32PM

उन्होंने कहा '' आखिर भाजपा सरकार इस मुददे पर जेपीसी गठित करने से क्यों डर रही है । अगर ऐसा नही हुआ तो सत्ता में आने पर हमारी पार्टी राष्ट्रीय जांच कमीशन गठित करेगी।''

लखनऊ। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आनंद शर्मा ने आज कहा कि अगर राफेल डील मामले पर जांच के लिये संयुक्त संसदीय समीति (जेपीसी) का गठन नही किया गया तो उनकी पार्टी की सरकार जब सत्ता में आएगी तो पार्टी जांच के लिए राष्ट्रीय जांच कमीशन बनाएगी। शर्मा ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि राफेल सौदा इस सदी का सबसे बड़ा घोटाला है। उन्होंने कहा, ‘‘अचानक दाम का बढ. जाना और पब्लिक सेक्टर कंपनी को हटा देना, कई बड़े सवाल खड़ा करता है और प्रधानमंत्री को इन सवालो का जवाब देना चाहियें।'

उन्होंने कहा ' आखिर भाजपा सरकार इस मुददे पर जेपीसी गठित करने से क्यों डर रही है । अगर ऐसा नही हुआ तो सत्ता में आने पर हमारी पार्टी राष्ट्रीय जांच कमीशन गठित करेगी।'  पूर्व वाणिज्य मंत्री शर्मा ने कहा कि राफेल डील और नोटबंदी नरेंद्र मोदी सरकार के दो सबसे बड़े घोटाले है और आने वाले चुनाव में यह मुख्य मुददे होंगे। शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने आखिर क्यों सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के बजाये एक कम अनुभव रखने वाली कंपनी के साथ यह डील की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़