केरल CM के चीन की घुसपैठ पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

vijyan

पत्रकारों से बात करते हुए, चेन्निथला ने कहा, ‘‘पिनारायी ने चीन की घुसपैठ के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा है, हालांकि उन्होंने सैनिकों को श्रद्धांजलि दी थी।’’ विपक्षी नेता ने पूछा, ‘‘उन्होंने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी? क्या चीन उनका करीबी मित्र है?’’

तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने रविवार को यह सवाल खड़ा किया कि केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने लद्दाख क्षेत्र में ‘चीन की घुसपैठ’ पर अब तक कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी और क्या पड़ोसी देश उनका करीबी मित्र था? पत्रकारों से बात करते हुए, चेन्निथला ने कहा, ‘‘पिनारायी ने चीन की घुसपैठ के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा है, हालांकि उन्होंने सैनिकों को श्रद्धांजलि दी थी।’’ 

इसे भी पढ़ें: केरल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,000 के पार, 127 नए मामले आए सामने

विपक्षी नेता ने पूछा, ‘‘उन्होंने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी? क्या चीन उनका करीबी मित्र है?’’ गौरतलब है कि सोमवार की रात पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में एक कर्नल सहित भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़