कांग्रेस ने शाह की उम्मीदवारी पर उठाएं सवाल- हलफनामे में तथ्यों को छुपाया गया

congress-raises-question-on-shah-s-candidature-facts-were-concealed-in-the-affidavit

कांग्रेस ने शाह की उम्मीदवारी पर सवाल उठाया और दावा किया कि उनके हलफनामे में 2016 में संपत्ति को गिरवी रखकर 25 करोड़ रुपये के कर्ज के बारे में जानकारी नहीं है।

अहमदाबाद। कांग्रेस ने शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर गांधीनगर लोकसभा सीट के लिए नामांकन भरने के दौरान जमा किए गए हलफनामे में तथ्यों को छुपाने का आरोप लगाया है। सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार सी जे चावड़ा ने शाह को अयोग्य ठहराने की मांग की है। जिला चुनाव अधिकारी एस के लांगा ने चावड़ा की अर्जी को खारिज कर दिया है। शुक्रवार को हुई कागजातों की जांच के दौरान चावड़ा ने शाह की उम्मीदवारी पर सवाल उठाया और दावा किया कि उनके हलफनामे में 2016 में संपत्ति को गिरवी रखकर 25 करोड़ रुपये के कर्ज के बारे में जानकारी नहीं है।

 इसे भी पढ़ें: अमित शाह दो रोड शो से करेंगे अपने चुनावी अभियान का शुभारंभ

चावड़ा के मुताबिक, जब शाह राज्यसभा का चुनाव लड़ रहे थे तब उन्होंने घोषित किया था कि उन्होंने अपने बेटे जय शाह की कंपनी के लिए अपनी संपत्ति गिरवी रखकर 25 करोड़ रुपये का कर्जा लिया था। कांग्रेस पर हमला करते हुए भाजपा के प्रवक्ता भरत पांड्या ने आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी और उसके उम्मीदवार शाह की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्ज चुका दिया गया है और गिरवी रखी संपत्ति को वापस ले लिया गया है। कांग्रेस ने बिना जांच पड़ताल के आपत्ति जता दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़