BJP के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार, नफरत की दुकान चलाने वाले अब मानसिक बेवकूफी के हो गए शिकार

Randeep Singh Surjewala
ANI
अंकित सिंह । Dec 27 2022 7:11PM

रणदीप सुरजेवाला ने तो साफ तौर पर कह दिया कि नफरत की दुकान चलाने वाले मानसिक बेवकूफी के भी शिकार हो गए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि राजस्थान के बीकानेर में कांग्रेस की सरकार ने एक हजार बीघा जमीन छीन ली। जबकि सच्चाई इसके उलट है।

भाजपा ने भूमि खरीद मामले को लेकर सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर जबरदस्त तरीके से हमला किया है। भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा याचिका खारिज किए जाने का हवाला देते हुए गांधी परिवार को कट्टर पापी परिवार और भारतीय राजनीति का सबसे भ्रष्ट परिवार करार दिया। अब इसी पर कांग्रेस का भी पलटवार आया है। कांग्रेस की ओर से रणदीप सिंह सुरजेवाला और पवन खेड़ा ने आज एक प्रेस वार्ता की। इस दौरान दोनों नेताओं ने जबरदस्त तरीके से भाजपा पर निशाना साधा। रणदीप सुरजेवाला ने तो साफ तौर पर कह दिया कि नफरत की दुकान चलाने वाले मानसिक बेवकूफी के भी शिकार हो गए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि राजस्थान के बीकानेर में कांग्रेस की सरकार ने एक हजार बीघा जमीन छीन ली। जबकि सच्चाई इसके उलट है।

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi की राम से तुलना पर बोले सलमान खुर्शीद, जो भगवान की राह पर चलता है उसकी...

सुरजेवाला ने आगे कहा कि 8 साल से आप एक जमीन का पर्चा लिए घूम रहे हैं, जब इलेक्शन नजदीक आता है तो आप पर्चा भेज देते हैं। अगर कोई कसूर था तो आप चालान भेज देते। इसके साथ ही कांग्रेस ने कहा कि वाद्रा एवं उनकी कंपनी इस प्रकरण में जालसाजी के शिकार हुए, जबकि असली कसूरवार भाजपा के लोग हैं। उन्होंने दावा किया कि इस मामले में मोदी सरकार के फरमान पर बाद में प्रवर्तन निदेशालय ने वाद्रा को सम्मन किया जबकि वह खुद इस मामले में पीड़ित पक्ष थे। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि राजस्थान उच्च न्यायालय ने वाद्रा और उनकी कंपनी के खिलाफ प्रतिकूल टिप्पणी नहीं की है। पवन खेड़ा ने कहा कि आज BJP ने राजस्थान में जमीन खरीदी के मामले में एक और झूठ बोला जिसमें उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा पर गलत तरीके से जमीन खरीदने का आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़ें: 'रॉबर्ट वाड्रा को दी गई किसानों की जमीन', भाजपा बोली- कट्टर बेईमान कौन है देश जान गया

भाजपा का आरोप

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि हरियाणा में जब कांग्रेस की सरकार थी तब भी किसानों की जमीन हड़पी गई। राजस्थान में कांग्रेस सरकार के दौरान भी किसानों की जमीन हड़पी गई। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि किसान से लो, रॉबर्ट वाड्रा को दो'। उन्होंने सवाल किया कि क्या इस लिए राजस्थान सरकार ने जमीन का अधिग्रहण किया था? ये सोचते हैं कि ये कानून से ऊपर हैं... इन्हें मैं स्पष्ट कर दूं कि मोदी जी की ईमानदारी और जांच एजेंसियों के जज्बे के आगे आज भ्रष्टाचारी थर-थर कांप रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'ना खाता ना बही, जो सोनिया जी कहें वही सही' । राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार ने 'पापी परिवार' के आदेश पर ऐसे लोगों को भी जमीन अलॉट कर दी जिनका कोई अस्तित्व ही नहीं है। भ्रष्टाचार को गांधी उर्फ़ पापी परिवार आसमान तक लेकर गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़