कांग्रेस ने कहा- भारत में ‘प्रधानमंत्री-मुक्त संसद’
कांग्रेस ने संसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘अनुपस्थिति’ को लेकर उन पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि ‘भारत प्रधानमंत्री-मुक्त संसद’ की परिकल्पना को स्वीकार करने को विवश हो रहा है।''
कांग्रेस ने संसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘अनुपस्थिति’ को लेकर उन पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि ‘भारत प्रधानमंत्री-मुक्त संसद’ की परिकल्पना को स्वीकार करने को विवश हो रहा है।’ कांग्रेस ने मोदी के ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ की शब्दावली को लेकर उन पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘मोदी ने जब पदभार संभाला था तो कहा था कि संसद लोकतंत्र का मंदिर है और इसमें पहली बार प्रवेश से पहले माथा टेका था। एक साल के कार्यकाल में उन्होंने अमेरिका के कई दौरे किए और एक दौरे पर कहा कि संविधान उनकी सरकार की सबसे पवित्र पुस्तक है।’’
पार्टी ने कहा, ‘‘परंतु आज भारत ‘प्रधानमंत्री मुक्त संसद’ की शब्दावली लेकर आने को विवश हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी का कदम दिखाता है कि वह संसद और उसके कामकाज की उपेक्षा करते हैं।’’ पार्टी ने ‘भारत के पास प्रधानमंत्री मुक्त संसद’ नामक शीर्षक से एक टिप्पणी अपनी वेबसाइट पर पोस्ट कर मोदी पर निशाना साधा है।
अन्य न्यूज़