जाधव की मां और पत्नी को परेशान करना हर भारतीय का अपमान: कांग्रेस

Congress says Harassment of Jadhav’s mother, wife an insult to all Indians

कांग्रेस ने कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी को परेशान करने पर पाकिस्तान की निंदा की और कहा कि यह हर भारतीय का ‘‘अपमान’’ है। विपक्षी पार्टी ने कहा कि राज्यसभा में जारी गतिरोध खत्म करने के लिए यह मामला काफी ‘‘अहम’’ है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी को परेशान करने पर पाकिस्तान की निंदा की और कहा कि यह हर भारतीय का ‘‘अपमान’’ है। विपक्षी पार्टी ने कहा कि राज्यसभा में जारी गतिरोध खत्म करने के लिए यह मामला काफी ‘‘अहम’’ है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने संसद के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘‘भारतीय के तौर पर हम इसका कड़ा विरोध करते हैं और पाकिस्तानी सरकार की इस हरकत की कड़ी निंदा करते हैं । हम सदन के पटल पर कल इस मुद्दे पर चर्चा करना चाहेंगे, अपनी नाखुशी जाहिर करना चाहेंगे। यह सबसे अहम मामला है, जिसके कारण हम नहीं चाहते कि गतिरोध जारी रहे।’’

बीते 15 दिसंबर को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद से ही राज्यसभा की कार्यवाही ठीक तरीके से नहीं चल सकी है। विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ की गई एक टिप्पणी के मुद्दे पर विरोध स्वरूप सदन की कार्यवाही बाधित कर रहा है ।कांग्रेस नेता ने जाधव की मां और पत्नी को कपड़े बदलने, बिंदी हटाने और मंगल सूत्र एवं जूते उतारने के लिए मजबूर करने पर पाकिस्तान की भर्त्सना की। आजाद ने कहा, ‘‘यह सिर्फ कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी का अपमान नहीं है, बल्कि पूरे भारत का अपमान है। यह भारत के 1.3 अरब लोगों का अपमान है, चाहे वे किसी भी धर्म या जाति के हों।’’

उन्होंने कहा कि जाधव की मां और पत्नी को जिस तरह परेशान किया गया और पाकिस्तानी सरकार ने उनसे जैसा सलूक किया, उसे ‘‘हमें भारतीय के तौर पर बर्दाश्त नहीं करना चाहिए।’’ आजाद ने कहा, ‘‘हम विपक्ष में भले ही हों, लेकिन पहले भारतीय हैं.....कुलभूषण जाधव हमारे साथी नागरिक हैं । हम सरकार का सहयोग करेंगे। हम अपेक्षा करते हैं कि उन्हें इंसाफ मिलेगा।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि जाधव को उनके परिजन से मिलवाने के मामले में पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे झुकना पड़ा, लेकिन ‘‘हमने उम्मीद नहीं की थी कि उनके परिजन-मां और पत्नी-और उन्हें (जाधव को) एक शीशे की दीवार के आरपार बिठाया जाएगा । हमने कभी नहीं सोचा था कि वे एक-दूसरे से मिल नहीं सकेंगे, गले नहीं मिल सकेंगे और आमने-सामने बैठकर बातचीत नहीं कर सकेंगे। इंटरकॉम के जरिए उनकी बातचीत कराई गई । इंटरकॉम और टेलीफोन में फर्क क्या है ? उनके परिजन तो पिछले कई साल से उन्हें टीवी पर देख ही रहे थे।’’

कांग्रेस ने मनमोहन के खिलाफ मोदी की टिप्पणी के मुद्दे पर पिछले एक हफ्ते से ज्यादा समय से जारी गतिरोध आज खत्म करने का फैसला किया । मोदी ने गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान मनमोहन पर ‘‘पाकिस्तान के साथ साजिश’’ करने का आरोप लगाया था। यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस किसी दबाव में झुक गई, इस पर आजाद ने कहा, ‘‘दबाव में झुकने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता और हम अपनी प्रतिबद्धता से कोई समझौता नहीं करेंगे। हमारी प्रतिबद्धता हमारे लिए सबसे अहम है। देश के लिए प्रतिबद्धता, लोगों के लिए प्रतिबद्धता हमारे लिए सबसे अहम है।'

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़