राफेल डील को लेकर कांग्रेस का आंदोलन, JPC जांच के लिए बनाएगी दबाव

congress-to-launch-agitation-press-for-jpc-probe-over-rafale-deal
[email protected] । Aug 22 2018 8:39AM

कांग्रेस ने भाजपानीत सरकार पर राफेल जेट सौदे में कथित घोटाले पर लीपापोती करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए उस पर हमला तेज कर दिया और कहा कि वह इस मुद्दे की जेपीसी जांच की मांग पर दबाव बनाने के लिए सड़कों पर उतरेगी।

भुवनेश्वर। कांग्रेस ने भाजपानीत सरकार पर राफेल जेट सौदे में कथित घोटाले पर लीपापोती करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए उस पर हमला तेज कर दिया और कहा कि वह इस मुद्दे की जेपीसी जांच की मांग पर दबाव बनाने के लिए सड़कों पर उतरेगी। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने यहां कहा, ‘हम जेपीसी द्वारा पारदर्शी, निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच के लिए दबाव बनायेंगे।’

उन्होंने कहा कि पार्टी इस घोटाले को बेनकाब करने के लिए पूरे देश में आंदोलन चलाएगी। उन्होंने दावा किया कि इस सौदे से सरकारी खजाने को 41,205 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा क्योंकि संप्रग सरकार के समय 526.10 करोड़ रुपये प्रति राफेल की तुलना में राजग सरकार में 1670.70 करोड़ रुपये प्रति राफेल की दर से 36 राफेल की खरीददारी की गयी।  

उन्होंने कहा, ‘36 विमानों की खरीद पर18,940 करोड़ रुपये का खर्च आता लेकिन यह रकम बढ़कर बढ़कर 60,145 करोड़ रुपये हो गयी।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़