पंजाब में बाजवा और मुख्यमंत्री के बीच टकराव के बाद कांग्रेस ने उठाया यह बड़ा कदम

congress-took-this-big-step-after-the-confrontation-between-bajwa-and-chief-minister-in-punjab
[email protected] । Jan 21 2020 6:32PM

कांग्रेस ने यह भी कहा कि जाखड़ पीसीसी अध्यक्ष की भूमिका निभाते रहेंगे।पीसीसी में इस बदलाव को प्रताप सिंह बाजवा और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर के बीच कथित टकराव से जोड़कर देखा जा रहा है। अमरिंदर ने सोमवार को सोनिया से मुलाकात भी की थी।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को पंजाब इकाई की कमेटी, कार्यकारी समिति और जिला कमेटियों को भंग कर दिया। हालांकि सुनील जाखड़ प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकारी समिति और जिला कमेटियों को भंग कर दिया है।

कांग्रेस ने यह भी कहा कि जाखड़ पीसीसी अध्यक्ष की भूमिका निभाते रहेंगे।पीसीसी में इस बदलाव को प्रताप सिंह बाजवा और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर के बीच कथित टकराव से जोड़कर देखा जा रहा है। अमरिंदर ने सोमवार को सोनिया से मुलाकात भी की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़