कांग्रेस ने ‘प्रतिबद्ध न्यायपालिका’ बनाने का किया प्रयास: अमित शाह

Congress tried to create committed judiciary, says Amit Shah
[email protected] । Jun 27 2018 10:25AM

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस की निंदा करते हुये कहा कि पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लागू आपातकाल के दौरान ‘ प्रतिबद्ध न्यायपालिका ’ का विचार दिया था

अहमदाबाद। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कांग्रेस की निंदा करते हुये कहा कि पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लागू आपातकाल के दौरान ‘ प्रतिबद्ध न्यायपालिका ’ का विचार दिया था और अब विधि व्यवस्था को प्रभावित करने के लिये महाभियोग का हथियार के रूप में प्रयोग कर रही है। भाजपा सरकार के दौरान न्यायपालिका में कथित संकट पर विपक्ष के दावों को खारिज करते हुये शाह ने कहा कि अगर कोई फैसला उनके समर्थन में आता है तो कांग्रेस नेता न्यायपालिका की प्रशंसा करते हैं लेकिन अगर यह उनके खिलाफ जाता है तो वे न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाते हैं।

उन्होंने साल 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लागू आपातकाल के दौरान लागू आंतरिक सुरक्षा रखरखाव कानून के खिलाफ लड़ने वालों को सम्मानित करने के लिए आज यहां प्रदेश भाजपा द्वारा आयोजित एक समारोह में कहा, ‘आपातकाल के दौरान, न्यायाधीश जेल में बंद लोगों को जमानत देने के लिए अनिच्छुक थे। क्योंकि इंदिरा जी ने प्रतिबद्ध न्यायपालिका बनाने का यह परीक्षण शुरू किया था। उन्होंने तीन न्यायाधीशों को नजरअंदाज करते हुये (ए एन) राय को प्रधान न्यायाधीश बनाया। इनमें से दो न्यायाधीश गुजरात के थे।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़