कांग्रेस, टीआरएस दोनों का दावा: तेलंगाना का जनादेश हमारे पक्ष में आएगा

congress-trs-both-claim-telangana-s-mandate-will-come-in-our-favor
[email protected] । Dec 6 2018 5:13PM

करीमनगर से लोकसभा के सांसद ने दावा किया कि पिछले साढ़े चार वर्षों में लोगों ने केसीआर के कार्यों की सराहना की है। टीआरएस को चुनौती ‘‘प्रजाकुटमी’’ (जनमोर्चा) से मिल रही है।

 हैदराबाद। टीआरएस और कांग्रेस नीत विपक्षी गठबंधन ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि तेलंगाना का जनादेश उनके पक्ष में आएगा। 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए कल मतदान होगा। इस चुनाव में भाजपा और टीआरएस अकेले-अकेले चुनाव मैदान में हैं। लोकसभा में टीआरएस के उप नेता बी. विनोद कुमार ने कहा, ‘‘हम पूर्ण बहुमत से जीतने जा रहे हैं। लोग हमारे साथ हैं। यह एकतरफा जीत होगी। हम दो-तिहाई बहुमत से जीतेंगे।’’

यह भी पढ़ें: तेलंगाना की बागडोर कांग्रेस-तेदेपा गठबंधन के हाथों में ना सौंपे: चंद्रशेखर राव

करीमनगर से लोकसभा के सांसद ने दावा किया कि पिछले साढ़े चार वर्षों में लोगों ने केसीआर के कार्यों की सराहना की है। टीआरएस को चुनौती ‘‘प्रजाकुटमी’’ (जनमोर्चा) से मिल रही है। कांग्रेस, तेलुगूदेशम पार्टी, तेलंगाना जन समिति और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मिलकर प्रजाकुटमी बनाया है। तेलंगाना के कांग्रेस प्रभारी आर सी खुंटिया ने कहा कि समूह को 80 से अधिक सीटें मिलेंगी।

यह भी पढ़ें: देश में गैर कांग्रेसी और गैर भाजपाई सरकार बननी चाहिए: असदुद्दीन ओवैसी

भाकपा के महासचिव एस. सुधाकर रेड्डी ने इसे ‘‘कड़ा मुकाबला’’ करार देते हुए कहा, ‘‘प्रजाकुटमी की जीत को लेकर हम आश्वस्त हैं।’’ रेड्डी ने कहा कि चुनाव प्रचार में काफी संख्या में लोगों के जुटने और मतदाताओं के उत्साह को देखते हुए विपक्षी दल का उत्साहवर्द्धन हुआ है। उन्होंने कहा कि समूह के सदस्यों ने अधिकतर स्थानों पर जमीनी स्तर पर एकजुट होकर काम किया। वर्ष 2014 के चुनावों में तेदेपा के साथ गठबंधन में पांच सीटें जीतने वाली भाजपा ने कहा कि इससे सुनिश्चित हुआ कि तेलंगाना चुनावों में मुकाबला त्रिकोणीय है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़