कांग्रेस सरकार पर कीचड़ उछालने के लिए घोटाले ढूंढने में लगी है: सीतारमण

Congress trying to find scam to blame government: Sitharaman
[email protected] । Feb 19 2018 8:43AM

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार मुक्त राजग सरकार पर कीचड़ उछालने के लिए हर रोज घोटाले खोजने में लगे रहने का आरोप लगाया।

बेंगलुरु। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार मुक्त राजग सरकार पर कीचड़ उछालने के लिए हर रोज घोटाले खोजने में लगे रहने का आरोप लगाया। उन्होंने यहां द हिंदू पब्लिकेशन द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी ‘द हडल’ में कहा कि भाजपा ने कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार के दौरान किसी भी रक्षा सौदे को लेकर बवाल नहीं किया जैसा कि फिलहाल कांग्रेस राफेल जंगी जेट विमानों की खरीद के सौदे को लेकर कर रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी भ्रष्ट और घोटालों से दागदार सरकार की हमारी सरकार से तुलना करना चाहती है। अतएव वह रोज घोटाले ढ़ूढ रही है। वह हमपर कीचड़ उछालती है और उसे साफ करना और यह कहना कि हम स्वच्छ हैं, हमारा काम है। मुझे खेद है कि आप जिस तरह सरकार की आलोचना करना चाहते हैं, वह उसका एक जिम्मेदार तरीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने उपकरणों, हथियारों और कुछ हेलीकॉप्टरों की खरीद के बारे में खुशी खुशी सारे उत्तर जारी कर दिये , लेकिन संप्रग सरकार के दौरान मैत्रीपूर्ण देशों में जब कुछ हेलीकॉप्टर तैनात किये गए तो मंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा की चिंता का हवाला देकर सूचनाएं नहीं देते थे।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने (विपक्ष में रहकर भी तब) बवाल नहीं किया। हम तब सोचते थे कि कोई कारण हो सकता है, सरकार, रक्षा मंत्रालय और प्रधानमंत्री के पास इसके बारे में चर्चा नहीं करने का कोई कारण होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इस धारणा से बाहर निकलें कि उसने (संप्रग ने) कोई सौदा किया था और वह बहुत अच्छा था। संप्रग के समय कहां था सौदा? तब कोई सौदा नहीं हुआ था।’’।

वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस आरोप का जवाब दे रही थीं कि 38 राफेल विमानों को खरीदने के सरकार के सौदे में प्रौद्योगिकी हस्तांतरण नहीं है तथा 126 राफेल विमान खरीदने के संप्रग के सौदे की अनदेखी की गयी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़