निजता पर नजर रखने के लिए देश से माफी मांगे मोदी सरकार: कांग्रेस

congress-wants-modi-government-apologize-to-nation-for-keeping-eye-on-privacy
[email protected] । Dec 25 2018 11:29AM

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि निजता पर नजर रखने वाले कदम को शुरूआत में ही रोक दे तथा देश से माफी मांगे।

नयी दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 79 के नियमों में प्रस्तावित संशोधन संबंधी खबरों को लेकर कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि 'निजता पर नजर रखने वाले' कदम को शुरूआत में ही रोक दे तथा देश से माफी मांगे। पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार 'जासूसी' के जरिये विरोध की हर आवाज को दबाना चाहती है।

इसे भी पढ़ें: एजेंसियों को इंटरसेप्ट करने का अधिकार देना निजता पर है सबसे बड़ा हमला

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा कि देश को अब समझ आ गया है कि ये जासूसी करते हैं। गैर संवैधानिक जासूसी कराना इस सरकार का नियमित कार्य हो गया है। उन्होंने कहा कि अब मैं इसके दो-चार बिंदु बता दूं, ये अत्यंत महत्वपूर्ण बात है, गंभीर बात है, डरावनी बात है और हम आशा और विश्वास करते हैं कि इस प्रकार की विकृत संस्कृति इस देश में लाने से पहले सरकार शुरूआत में ही इसे बंद करे दे और माफी मांगे।

उन्होंने दावा किया कि यह सरकार 'ईज ऑफ डुइंग बिजनेस' की बात करती है, लेकिन यह तो 'ईज ऑफ इंटरफेयरिंग इन बिजनेस' है। यही गुजरात मॉडल है। यही मोदी मॉडल और अमित शाह मॉडल है। खबरों के मुताबिक सरकार सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 79 के तहत आने वाले नियमों में प्रस्तावित संशोधन की तैयारी में है। इसके तहत ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के लिए यह अनिवार्य होगा कि वो एक ऐसी प्रौद्योगिकी का उपयोग करें जिसकी मदद से गैर-कानूनी सामग्री को हटाया जा सके।

इसे भी पढ़ें: विपक्ष ने निगरानी संबंधी आदेश का किया विरोध, कहा- निजी आजादी और निजता पर हमला

देश में एकल कर व्यवस्था से संबंधित प्रश्न के उत्तर में सिंघवी ने कहा कि ये लोग पहले एकल कर व्यवस्था से जुड़ी बात का मजाक उड़ाते हैं। हैरानी की बात है कि माननीय वित्त मंत्री एकल कर व्यवस्था की बात कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़