कांग्रेस आई तो बंद हो जाएगी भामाशाह योजना: वसुंधरा राजे

congress-will-come-close-to-bamasha-shah-plan-says-vasundhara-raje
[email protected] । Aug 8 2018 7:44PM

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज कहा कि यदि अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीत जाती है तो वह मौजूदा सरकार की एक महत्वाकांक्षी भामाशाह परियोजना को बंद कर देगी।

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज कहा कि यदि अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीत जाती है तो वह मौजूदा सरकार की एक महत्वाकांक्षी भामाशाह परियोजना को बंद कर देगी। मुख्यमंत्री राजे ने अपनी 'राजस्थान गौरव यात्रा' के दौरान बांसवाड़ा जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भामाशाह योजना का उद्देश्य महिलाओं का सशक्तिकरण है लेकिन कांग्रेस नेताओं की मंशा इसे बंद करने की है, यदि उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो। 

राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है और राजे ने जनता से अपील की कि वे इसमें कांग्रेस को जनादेश नहीं दें। कांग्रेस की आलोचना करते हुए राजे ने आरोप लगाया कि उसने 50 साल तक झूठ के सहारे देश पर राज किया और आदिवासी लोगों के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने इस अवसर पर घोषणा की कि उनकी सरकार नौ अगस्त को अंतरराष्ट्रीय जनजाति दिवस मनाएगी। इसके तहत राज्य सरकार ने आदिवासी उपयोजना (टीएसपी) क्षेत्रों में एक दिन के अवकाश की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि राजे इस समय चालीस दिन की 'राजस्थान गौरव यात्रा' पर हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़