राजस्थान में कांग्रेस की सरकार, सचिन बोले- केंद्र और राज्य के खिलाफ जनता ने हमें चुना

congress-will-form-govt-in-rajasthan-says-sachin-pilot

राजस्थान कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि हम राजस्थान में सरकार बनाएंगे, हालांकि अंतिम परिणाम तक इंतजार करना चाहिए।

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि हम राजस्थान में सरकार बनाएंगे, हालांकि अंतिम परिणाम तक इंतजार करना चाहिए। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। हमें लगता है अच्छा बहुमत मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस को मिलती बढ़त पर बोले गहलोत, ये राहुल गांधी की मेहनत का नतीजा

पायलट ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनना तय है। मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर वह बोले कि यह राहुल गांधी और आलाकमान तय करेंगे कि राज्य का मुखिया कौन बनेगा। आज ही के दिन राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बने थे और कांग्रेस ने जो काम किया है उसका परिणाम दिखाई दे रहा है और मुझे खुशी है कि जनता हमें स्वीकार कर रही है।

इसी के साथ उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे के खिलाफ जनता में गुस्सा था। कांग्रेस की सबसे बड़ी ताकत थी कि सबने मिलकर काम किया और मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि सभी ने साथ दिया है। केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए पायलट ने कहा कि दोनों जगह पर बीजेपी की सरकार है और उन्होंने राजनैतिक तंत्र का काफी दुरुपयोग किया है, जिसका जनता ने जवाब दिया है।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कमल नहीं कमलनाथ की सरकार बनना तय

इसी दौरान कार्यकर्ताओं और राजस्थान की जनता ने पायलट जिन्दाबाद के नारे लगाए और सचिन पायलट के सीएम बनाने पर जोर दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़