राज्यसभा चुनाव में BSP को मिलेगा कांग्रेस का साथ

Congress will get BSP in Rajya Sabha elections
[email protected] । Mar 10 2018 3:18PM

कांग्रेस ने राज्यसभा के आगामी चुनाव में बसपा उम्मीदवार के समर्थन का फैसला किया है। कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय सिंह लल्लू ने बताया कि आज सुबह कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई

लखनऊ। कांग्रेस ने राज्यसभा के आगामी चुनाव में बसपा उम्मीदवार के समर्थन का फैसला किया है। कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय सिंह लल्लू ने बताया कि आज सुबह कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई और सलाह मशविरे के बाद तय किया गया कि हम चुनाव में बसपा उम्मीदवार को वोट देंगे। उन्होंने कहा, 'हमने सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ धर्म निरपेक्ष ताकतों से हाथ मिलाने का फैसला किया है। हमने बसपा उम्मीदवार को मत देना तय किया है।'

लल्लू ने बताया कि पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व को इस फैसले से अवगत कराया गया है और केन्द्रीय नेतृत्व ने इसका समर्थन किया है। बसपा के पास 19 विधायक हैं। उसे अपने उम्मीदवार की जीत के लिए और 18 मतों की आवश्यकता होगी। बसपा ने भीमराव आंबेडकर को प्रत्याशी बनाया है। सपा के पास 47 विधायक हैं और उसने जया बच्चन को प्रत्याशी बनाया है। 

 

जया बच्चन को आवश्यक मत पड़ने के बाद भी सपा के पास दस अतिरिक्त वोट बचेंगे। कांग्रेस के सात और रालोद का एक वोट जुड़ गया तो बसपा उम्मीदवार जीतने की स्थिति में होगा। राज्यसभा की दस सीटों के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया 12 मार्च को समाप्त हो जाएगी और यदि आवश्यकता हुई तो 23 मार्च को मतदान होगा।

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़