बिहार के हर गांव में कमेटी बनाएगी कांग्रेस, विधायक बनेंगे जिला प्रभारी

Congress will make every committee in Bihar, MLA will become District coordinator
[email protected] । Jul 22 2018 12:56PM

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बिहार में जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने की कवायद शुरू की है जिसके तहत वह राज्य के हर गांव में कमेटी का गठन और पंचायत अध्यक्ष की नियुक्ति करने जा रही है।

नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बिहार में जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने की कवायद शुरू की है जिसके तहत वह राज्य के हर गांव में कमेटी का गठन और पंचायत अध्यक्ष की नियुक्ति करने जा रही है। इसके साथ ही कांग्रेस ने विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को जिला प्रभारी की जम्मेदारी देने का भी फैसला किया है।पार्टी भले ही राजद के साथ गठबंधन में चुनाव लड़े लेकिन वह राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस राज्य में एक बार फिर से गांव-गांव में अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहती है।कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल का कहना है कि अगले कुछ महीनों के भीतर बिहार के सभी पंचायतों और गांवों में पार्टी का संगठन होगा।

गोहिल ने बातचीत में कहा, 'बिहार में हमारा प्रदेश, जिला और प्रखंड स्तर पर संगठन मौजूद है। हमें यह महसूस हुआ कि जब तक हम पंचायतों और और गांवों के स्तर पर संगठन निर्माण नहीं करेंगे तब तक जमीनी स्तर पर हम मौजूदगी दर्ज नहीं करा सकते। इसलिए हमने हर पंचायत में पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त करने और हर गांव में पार्टी की कमेटी बनाने का फैसला किया।' उन्होंने कहा, ' बिहार में करीब नौ हजार पंचायतें हैं। हर पंचायत के अंतर्गत एक या एक से अधिक गांव हैं। कई पंचायतों में अध्यक्ष की नियुक्ति हो गई है। गांवों में कमेटियां बनाने का काम भी शुरू हो रहा है।' गोहिल ने कहा, 'अपने पंचायत या गांव में पहचान रखने वाले और अच्छी छवि वाले लोगों को पंचायत अध्यक्ष और कमेटी का सदस्य बनाया जा रहा है। गांव की आबादी के हिसाब से कमेटी में सदस्यों की संख्या तय की जाएगी।'

उन्होंने कहा कि पंचायत और गांव के स्तर पर संगठन निर्माण का काम अगले कुछ महीनों में पूरा हो जाएगा।गोहिल ने यह भी कहा, 'बिहार में हमारे 30 विधायक/विधान परिषद सदस्य हैं। हम इनको जिला प्रभारी बनाएंगे। ये लोग पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम लोगों की आवाज सुनेंगे और फिर पार्टी को अवगत कराएंगे। इससे संगठन मजबूत होने के साथ ही कार्यकर्ताओं की बात भी प्रदेश स्तर के नेतृत्व तक पहुंच सकेगी।' गोहिल ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'यह तय है कि हम महागठबंधन में चुनाव लड़ेंगे, लेकिन हमारी कोशिश है कि पूरे राज्य में हमारा संगठन हो। जहां हमारे उम्मीदवार नहीं होंगे वहां कांग्रेस के कार्यकर्ता सहयोगी दल के उम्मीदवार को जिताने के लिए काम करेंगे।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़