कांग्रेस MP सरकार के काम में बेवजह दखल नहीं देगी: कांग्रेस

congress-will-not-unwarrantedly-interfere-in-mp-govt-functioning-says-randeep-surjewala
[email protected] । Feb 9 2019 4:05PM

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि कानून व्यवस्था एक ऐसा विषय है जिस पर मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक का फैसला होता है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में गोहत्या और मवेशियों की तस्करी के आरोप में पांच लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाए जाने पर शनिवार को कहा कि कानून-व्यवस्था का विषय प्रदेश सरकार का अधिकारक्षेत्र में आता है और वहां की सरकार के कामकाज में वह ‘बेवजह दखल’ नहीं देगी। पार्टी ने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार सुनिश्चित करेगी कि किसी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होगी और किसी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा।

इसे भी पढ़ें: प्रियंका गांधी UP में कांग्रेस को बचाएंगी या दिल्ली में रॉबर्ट वाड्रा को ?

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘कानून व्यवस्था एक ऐसा विषय है जिस पर मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक का फैसला होता है। कमलनाथ ने स्पष्ट किया है कि कानून अपना काम करेगा तथा किसी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होगी और किसी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कानून-व्यवस्था को कानून-व्यवस्था के नजरिए से ही देखती है। यह मुद्दा कमलनाथ जी के अधिकार क्षेत्र में आता है जो एक संजीदा और सक्षम नेता हैं। हमें उनके विवेक पर छोड़ा देना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: मोदी ने बंगाल CM पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप तो ममता ने PM को बताया मिस्टर मैड्डी

सुरजेवाला ने कहा, ‘हम बिना वजह राज्य सरकार के मामले में दखल नहीं देंगे। यह कांग्रेस की कार्यशैली नहीं हैं। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं हो और कोई दोषी छोड़ा नहीं जाए।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़