कांग्रेस छत्तीसगढ़ में लंबे समय बाद सत्ता में लौटेगी: वीरप्पा मोईली

congress-will-return-to-power-after-long-time-in-chhattisgarh-veerappa-moily
[email protected] । Nov 19 2018 7:15PM

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यहां कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ में 15 साल के बाद हम निश्चित रुप से सत्ता में लौट रहे हैं क्योंकि राज्य में और केंद्र में रमन सिंह और नरेंद्र मोदी सरकारों के खिलाफ जबर्दस्त सत्ताविरोधी लहर है।’’

बेंगलुरु। वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरप्पा मोईली ने सोमवार को कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद उनकी पार्टी ‘तेज सत्ता विरोधी लहर’ पर सवार होकर सत्ता में लौटेगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 18 सीटों में अपनी सीटें 12 से बढ़ाकर 15 करेगी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यहां कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ में 15 साल के बाद हम निश्चित रुप से सत्ता में लौट रहे हैं क्योंकि राज्य में और केंद्र में रमन सिंह और नरेंद्र मोदी सरकारों के खिलाफ जबर्दस्त सत्ताविरोधी लहर है।’’

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 90 विधानसभा सीटों में से 50-55 सीटें जीतेगी और ‘यदि हम उससे भी अधिक सीटें जीतते हैं तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा।’ मोईली ने कहा, ‘‘ (छत्तीसगढ़ में) बेरोगजारी, कानून व्यवस्था, नौकरी की सुरक्षा की समस्याओं ने रमन सिंह सरकार के खिलाफ जबर्दस्त सत्ता विरोधी लहर पैदा कर दी है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़