कांग्रेस अरुणाचल मुद्दे पर सरकार से संसद में जवाब मांगेगी

[email protected] । Jul 14 2016 10:55AM

उच्चतम न्यायालय के फैसले से उत्साहित कांग्रेस ने संसद में इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की योजना बनाई है। सांसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू हो रहा है।

 उच्चतम न्यायालय के फैसले से उत्साहित कांग्रेस ने संसद में इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की योजना बनाई है। सांसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू हो रहा है। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अरुणाचल प्रदेश के मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगने और उच्चतम न्यायालय के फैसले के मद्देनजर राज्यपाल ज्योति प्रसाद राजखोवा को बर्खास्त करने के लिए दबाव बनाना चाहती है। बहरहाल, कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने बुधवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर इस संबंध में रणनीति के बारे में चर्चा की जहां समझा जाता है कि उन्होंने जीएसटी पर रणनीति को लेकर भी चर्चा की।

कांग्रेस जीएसटी में 18 प्रतिशत की सीमा तय करने पर जोर दे रही है जो संविधान संशोधन विधेयक का हिस्सा है। सरकार इस पर सहमत नहीं है। हालांकि कांग्रेस अपने पहले के सख्त रूख में नरमी ला सकती है। सरकार ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ इस मुद्दे पर बैठक का प्रस्ताव किया है ताकि मतभेदों को दूर किया जा सके। यह बैठक एक या दो दिनों में हो सकती है जो वित्त मंत्री अरुण जेटली और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा के मध्य हो सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़