चुनावों में मिली जीत पर बोले सिद्धू, अब बदलेगी देश की सूरत और किस्मत

congress-win-in-three-states-will-change-picture-fate-of-country-says-navjot-singh-sidhu
[email protected] । Dec 13 2018 8:35AM

पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा इस जीत ने किसानों के लिए समृद्धि, युवाओं के लिए रोजगार और गरीबों के लिए बेहतर दिनों के दरवाजे खोल दिए हैं।

चंडीगढ़। पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने हिन्दी पट्टी के तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत का श्रेय पार्टी प्रमुख राहुल गांधी को देते हुए कहा कि इस फतह से देश की ‘सूरत और किस्मत’ बदल जाएगी। सिद्धू मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को उनके आवास पर देखने के लिए गए थे। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि किसान अब अपने अधिकारों के बारे में बात कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत देश की सूरत और किस्मत बदल देगी।

इसे भी पढ़ें: लाल किले से राहुल फहराएंगे तिरंगा, सिद्धू बोले- बुरे दिन जाने वाले हैं

सिद्धू ने कहा कि इस जीत ने किसानों के लिए समृद्धि, युवाओं के लिए रोजगार और गरीबों के लिए बेहतर दिनों के दरवाजे खोल दिए हैं। मंत्री ने कहा कि चुनाव ‘सच की लड़ाई’ थे। जिसने 2019 में देश में राजनीतिक मोर्चे पर बदलाव की बुनियाद रखी है। सिद्धू ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को अपने ‘घमंड’ की कीमत चुकानी पड़ी है और ‘तनाशाही’ रवैया लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि करतारपुर गलियारे के मामले को राजनीतिक नजरिए से नहीं देखना चाहिए और किसी को इसका श्रेय नहीं लेना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़