कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर होगी अहम चर्चा

congress-working-committee-meeting-in-today-over-jammu-kashmir-issue
[email protected] । Aug 6 2019 6:29PM

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में सीडब्ल्यूसी की बैठक होने जा रही है। इसके अलावा आगामी 10 अगस्त को भी सीडब्ल्यूसी की बैठक प्रस्तावित है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा होगी।

नयी दिल्ली। कश्मीर की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की मंगलवार की शाम बैठक होने जा रही है जिसमें जम्मू-कश्मीर के मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में सीडब्ल्यूसी की बैठक होने जा रही है। इसके अलावा आगामी 10 अगस्त को भी सीडब्ल्यूसी की बैठक प्रस्तावित है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा होगी।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यसमिति की 10 अगस्त को बैठक, नए अध्यक्ष पर चर्चा की उम्मीद

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक मंगलवार की शाम उस वक्त होने जा रही है जब सरकार ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को हटाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने से संबंधित संकल्प और विधेयक लोकसभा में चर्चा एवं पारित करने के लिए पेश किया। इससे पहले राज्यसभा ने सोमवार को अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को खत्म कर जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख को दो केन्द्र शासित क्षेत्र बनाने संबंधी सरकार के दो संकल्पों एवं विधेयक को मंजूरी दे दी थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़