कांग्रेस की EC से मांग, पीएम मोदी, अमित शाह के प्रचार पर भी लगानी चाहिए रोक

Randeep Surjewala
अभिनय आकाश । Apr 3 2021 12:33PM

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी की तरफ से तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है, असम, केरल, बंगाल, तमिलनाडु में चुनाव प्रभावित करना चाहते हैं। लेकिन वो इस षड्यंत्र में कामयाब नहीं होंगे है। हेमंत बिस्वा सरमा को असम और पूरे उत्तर पूर्व में 48 घंटे का बैन यह साबित करता है कि BJP चुनाव हार चुकी है।

चुनाव आयोग की तरफ से बीजेपी नेता हेमंत बिस्व सरमा पर चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे की रोक लगा दी गई है। ये कार्रवाई आयोग की तरफ से बीजेपी नेता के हाग्रामा मोहिलरी पर दिए बयान को लेकर की गई है। जिसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आयोग को प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रचार पर भी रोक लगानी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: असम चुनाव: EC ने हिमंत के भाई एवं गोलपाड़ा के पुलिस अधिकारी का किया तबादला

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी की तरफ से तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है, वे असम, केरल, बंगाल, तमिलनाडु में चुनाव प्रभावित करना चाहते हैं। लेकिन वो इस षड्यंत्र में कामयाब नहीं होंगे है। हेमंत बिस्वा सरमा को असम और पूरे उत्तर पूर्व में 48 घंटे का बैन यह साबित करता है कि BJP चुनाव हार चुकी है।  

पीएम मोदी, अमित शाह पर भी लगे इस तरह का बैन

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हम चुनाव आयोग से आग्रह करते हैं कि वो सारे इश्तेहार जो दुर्भावनापूर्ण असम के अखबारों में दिए गए थे उसमें अखबारों को तो नोटिस दिया है लेकिन इश्तेहार में जिस-जिस का चेहरा है वो चाहे मोदी जी,अमित शाह या सर्बानंद जी हो उन पर भी इस तरह का बैन लगे ताकि निष्पक्ष चुनाव हो।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़